24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंस्टाग्राम पर दोस्ती पड़ी भारी, वीडियो कॉल की आड़ में महिला से ठगे लाखों

Instagram Fraud: महाराष्ट्र के ठाणे में 23 वर्षीय महिला को इंस्टाग्राम पर दोस्ती का झांसा देकर अश्लील वीडियो कॉल के जरिए 1.11 लाख रूपये ठगे।

2 min read
Google source verification
ठगी (File Photo)

ठगी (File Photo)

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में साइबर अपराध का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 23 वर्षीय महिला को इंस्टाग्राम पर दोस्ती का झांसा देकर अश्लील वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेल कर 1.11 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे फंसी पीड़िता?

पुलिस के अनुसार, 8 जुलाई को पीड़िता इंस्टाग्राम पर रील्स देख रही थी, तभी उसे 'यूके मैरिज ब्यूरो' नामक एक पोस्ट दिखा, जिसमें दोस्त बनाने का लालच दिया गया था। पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर पीड़िता का व्हॉट्सऐप चैट 'राहुल यूके (यूके बॉय)' नाम के एक व्यक्ति से जुड़ गया। इस चैट के जरिए बातचीत शुरू हुई, और बाद में अश्लील वीडियो कॉल के माध्यम से पीड़िता को ब्लैकमेल किया गया। आरोपी ने कथित तौर पर आपत्तिजनक वीडियो का हवाला देकर पीड़िता से 1.11 लाख रुपये वसूल लिए।

पुलिस की कार्रवाई

काशिमीरा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और साइबर ठगों की तलाश में जुटी है।

साइबर ठगी का बढ़ता खतरा

यह घटना साइबर ठगी के बढ़ते मामलों की ओर इशारा करती है। ठाणे में हाल के महीनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां लोगों को ऑनलाइन निवेश, जॉब ऑफर या सोशल मीडिया के जरिए ठगा गया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान लिंक्स पर क्लिक करने और व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें।

सावधानी बरतने की सलाह

अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। अनजान लोगों से दोस्ती करने से पहले उनकी प्रामाणिकता की जांच करना बेहद जरुरी है। किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए। अश्लील कॉल्स या ब्लैकमेलिंग की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करें। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी साझा न करें। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूकता फैलाने की अपील की है।