
Maharashtra Minister Aditya Thackeray Convoy Car Accident
महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के काफिले की कार का एक्सीडेंट हो गया है। ये दुर्घटना प्रदेश के रत्नागिरी के खरेपाटन में हुई है। इस हादसे में आदित्य ठाकरे सुरक्षित हैं, लेकिन उनके काफिले की दो कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त बताई जा रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री आदित्य ठाकरे कोंकण दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि अचानक ब्रेक लगने के कारण पीछे की कार और आगे की कार में टक्कर हो गई। बता दें कि पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे तीन दिन के कोंकण दौरे पर हैं। यहां पर शिवसेना को मजबूत करने में जुटे हैं।
आदित्य ठाकरे के सुरक्षा काफिले के दो से तीन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। घटना दोपहर करीब साढ़े 11 बजे खरेपाटन चेक पोस्ट के पास हुई। आदित्य ठाकरे तीन दिन के कोंकण दौरे पर हैं। वह मालवान में बुधवार को रैली को संबोधित करेंगे, जो केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का गृहप्रदेश है।
यह भी पढ़ें - शिवसेना विधायक सरनाईक की 11.5 करोड़ की संपत्ती कुर्क
ऐसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा होटल मधुबन में हुआ है। जब आदित्य ठाकरे सिंधुदुर्ग से रत्नागिरी जा रहे थे। इस दौरान आदित्य ठाकरे की कार के पीछे एक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे काफिले की अन्य कार से उसकी टक्कर हो गई।
बताया जा रहा है कि, दो से तीन वाहन आपस में टकरा गए। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई।
बता दें कि सोमवार को आदित्य ठाकरे ने सिंधुदुर्ग जिले से अपने तीन दिवसीय कोंकण जिलों का दौरा शुरू किया था। माना जा रहा है कि इस दौरे से शिवसेना अपने मजबूत गढ़ कोंकण को और ताकतवर बनाने की तैयारी कर रही है।
यही वजह है कि शिवसेना के कद्दावर नेता खुद यहां का दौरा कर रहे हैं। इस किले पर बीजेपी और एनसीपी नजरें जमाए बैठी हैं।
यह भी पढ़ें - महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, लॉकडाउन के उल्लंघन में दर्ज किए गए सभी केस लिए जाएंगे वापस
Published on:
29 Mar 2022 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
