scriptMaharashtra Train Accident: महाराष्ट्र में मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, 11 ट्रेनें प्रभावित | Maharashtra train derail Two coaches of goods train derail | Patrika News
राष्ट्रीय

Maharashtra Train Accident: महाराष्ट्र में मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, 11 ट्रेनें प्रभावित

maharashtra train accident: महाराष्ट्र में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। जिसकी वजह से आठ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

Dec 10, 2023 / 09:18 pm

Shivam Shukla

maharashtra train accident

Maharashtra train derail: महाराष्ट्र में रविवार शाम को एक ट्रेन हादसा हो गया, जिसमें एक मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह दुर्घटना मुंबई डिवीजन में डाउन मेन लाइन पर कसारा से टीजीआर-3 डाउन लाइन सेक्शन के बीच 18.31 बजे हुई है। इस हादसे की वजह से कसारा से इगतपुरी सेक्शन के डाउन सेक्शन में मेल एक्सप्रेस और सेंट्रल लाइन प्रभावित हुई है। दुर्घटना के तुरंत बाद दुर्घटना राहत ट्रेन को कसारा के लिए रवाना किया गया। इसकी जानकारी मध्य रेलवे ने अपने एक्स अकाउंट पर दी है।

इन ट्रेनों के बदले गए रूट

1. 17612 सीएसएमटी नांदेड़ एक्सप्रेस- कल्याण-कर्जत-पुणे-दौंड-लातूर मार्ग से डायवर्ट किया गया।
2. 12105 सीएसएमटी गोंदिया एक्सप्रेस-कल्याण-पुणे-दौंड-मनमाड मार्ग से डायवर्ट किया गया।
3. 12137 सीएसएमटी-फिरोजपुरपंजाबमेलएक्सप्रेस-दिवा-वसई-उधना-जलगांव मार्ग से डायवर्ट किया गया।
4. 12289 सीएसएमटी नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस-दिवा-वसई-उधना-जलगांव मार्ग से डायवर्ट किया गया।
5. 12111 सीएसएमटी अमरावती एक्सप्रेस- कल्याण-पुणे-दौंड-मनमाड के रास्ते
6. 12809 सीएसएमटी हावड़ा एक्सप्रेस- दिवा-वसई- उधना- जलगांव मार्ग से
7. 17057 सीएसएमटी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस- कल्याण-कर्जत-पुणे-दौंड-मनमाड मार्ग के माध्यम से
8. 12322 सीएसएमटी हावड़ा एक्सप्रेस- वाया दिवा-वसई- उधना- जलगांव एक्सप्रेस
9. 18029 एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस- दिवा-वसई-उधना-जलगांव मार्ग से
10. 12167 एलटीटी वाराणसी एक्सप्रेस- दिवा-वसई- उधना-जलगांव मार्ग से
11. 12141 एलटीटी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस- दिवा-वसई- उधना-जलगांव मार्ग से।

Hindi News/ National News / Maharashtra Train Accident: महाराष्ट्र में मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, 11 ट्रेनें प्रभावित

ट्रेंडिंग वीडियो