
दिल्ली में गरीब महिलाओं के लिए खुशखबरी! 2500 रुपये की सहायता के लिए इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
Mahila Samriddhi Yojna: दिल्ली की गरीब महिलाओं के लिए खुशखबरी है। दिल्ली में भाजपा सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह देने के लिए बहुत जल्द पंजीकरण शुरू होने जा रहा है। पार्टी सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को बताया कि महिलाओं को ढाई हजार रुपये प्रति माह देने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू होगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र में भाजपा ने दिल्ली में सत्ता में आने पर महिला समृद्धि योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को यह राशि देने का वादा किया था।
दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देने की योजना के संबंध में बड़ी घोषणा की है। बीजेपी सांसद ने बताया कि महिलाओं के खाते में पैसे डालने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू होने जा रही है।
मनोज तिवारी ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस योजना से गरीब महिलाओं को लाभ पहुंचेगा। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि एक माह के अंदर इस योजना के तहत चयनित महिलाओं के खातों में पैसे आना शुरू हो जाएगा।
भाजपा सांसद ने आगे बताया कि विधानसभा के सत्र का लाभ आम जनता को मिलने वाला है। हम चाहते हैं कि विपक्ष इसमें सहयोग करे, ताकि यह योजना सही तरीके से लागू हो सकेगी। तिवारी ने कहा कि कैग की रिपोर्ट को भी चरणबद्ध तरीके से जनता के सामने रखा जाएगा, ताकि हर पहलू को पूरी पारदर्शिता के साथ समझाया जा सके। बता दें कि कैग रिपोर्ट को लेकर आप और बीजेपी के बीच घमासान जारी है।
Updated on:
03 Mar 2025 08:27 am
Published on:
02 Mar 2025 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
