11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Malayalam Actor कलभावन की होटल में मिली लाश, कैसे हुई मौत? जांच में जुटी पुलिस

Malayalam Actor Kalbhavan Death: एक्टर, मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन की मौत हो गई। उनकी लाश होटल के कमरे में पाई गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
मलयालम एक्टर की होटल में मिली लाश (फोटो-ट्विटर)

मलयालम एक्टर की होटल में मिली लाश (फोटो-ट्विटर)

Malayalam Actor Kalbhavan Death: मलयालम फिल्म एक्टर और मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन नवास की लाश केरल (Kerala) के चोट्टानिक्कारा स्थित होटल में मिली। 51 साल के कलाभवन नवास एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में होटल में ठहरे हुए थे। जब उन्होंने काफी देर तक अपना कमरा नहीं खोला तो होटल के कर्मचारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। PTI ने बताया कि अभिनेता कलाभवन को फौरन अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

चेकआउट के लिए कमरे से नहीं आए बाहर

द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार, कलाभवन एक मलयालम फिल्म प्रकम्बनम की शूटिंग के सिलसिले में ठहरे हुए थे। शुक्रवार शाम को उन्हें होटल से चेकआउट करना था, लेकिन जब काफी देर तक कलाभवन होटल के रिसेप्शन पर चेकआउट के लिए नहीं पहुंचे तो होटल कर्मचारी उनके रूम पहुंचे। जहां उन्होंने कलाभवन को बेहोश पाया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस प्राथमिक तौर पर इसे कार्डियेक अरेस्ट से हुई मौत मानकर चल रही है।

आज होगा पोस्टमॉर्टम

कलभावन के शव का पोस्टमार्टम आज कलामेस्सारी मेडिकल कॉलेज में होगा। पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल पाएगा। फिलहाल, कलाभवन का शव चोट्टिनारा स्थित SD टाटा अस्पताल के मॉर्चरी में रखा गया है।

कलाभवन नवास एक टैलेंटेंड एक्टर, मिमिक्री आर्टिस्ट थे। मलयालम सिनेमा में वह सिंगिंग में भी कर चुके हैं। इन्हें मिमिक्री, एक्टिंग, सिंगिंग सभी के लिए दर्शकों ने सराहा है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अभिनेता कलाभवन नवास के निधन पर शोक व्यक्त किया।