scriptCovid-19 Guidelines: गुरुग्राम वासियों को भी मिली कोरोना पाबंदियों में ढील, अब शाम 7 बजे तक खुलेंगे मॉल और बाजार, जानिए नई गाइडलाइन | Malls and market will be open till 7pm in Gurugram check Guidelines | Patrika News
राष्ट्रीय

Covid-19 Guidelines: गुरुग्राम वासियों को भी मिली कोरोना पाबंदियों में ढील, अब शाम 7 बजे तक खुलेंगे मॉल और बाजार, जानिए नई गाइडलाइन

Covid-19 Guidelines: गुरुग्राम में राज्य सरकार ने कोविड प्रतिबंधों में ढीले देते हुए बाजार और शापिंग मॉल (Shopping Malls) के खुले रहने की टाइमिंग में बदलाव किया है। जानिए क्या है कोरोना की नई गाइडलाइन (Corona Guidelines)-

Jan 27, 2022 / 07:53 pm

Arsh Verma

Malls and market will be open till 7pm in Gurugram check Guidelines

Shopping Mall

Covid-19 Guidelines: दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी देखि जा रही है। जिसके बाद दिल्ली से कोरोना पाबंदियां काम करदी गयी हैं. वहीं राजधानी से सटे गुरुग्राम में भी कोरोना संक्रमण के ग्राफ में गिरावट आनी शुरू हो गई है। जिसके बाद राज्य सरकार ने पाबंदियों में ढील देने की बात कही है। सरकार ने बाजार और शापिंग मॉल के खुले रहने की टाइमिंग में बदलाव किये हैं। आपको बता दें कि अभी तक गुरुग्राम में शापिंग मॉल और मार्किट को सिर्फ शाम के 6 बजे तक ही खुलने की अनुमति थी, ये टाइम बढ़ा कर अब शाम 7 बजे तक कर दिया गया है।

मुख्य सचिव के निर्देशों के अनुसार महामरी अलर्ट के अन्य प्रतिबंध जैसे, जिम और स्पा सेंटर जो 50 फीसदी क्षमता के साथ चल रहे हैं, वो बरकरार रहेगी। शराब की दुकानें रात 10 बजे तक खुली रहेगी। बाकी पहले वाले प्रतिबंध 10 फरवरी तक लागू रहेंगे।


हरियाणा सरकार ने बुधवार को सुरक्षित हरियाणा महामरी अलर्ट के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को 10 फरवरी तक बढ़ा दिया है। लेकिन शॉपिंग मॉल और बाजारों के लिए समय में ढील दी है। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार शॉपिंग मॉल और बाजारों को शाम 7 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। जो दुकानें आवश्यक वस्तुओं को बेच रही है उसपर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। पहले मॉल और बाजारों को शाम 6 बजे तक संचालित करने की अनुमति थी।


यह भी पढ़ें

दिल्ली में हटा वीकेंड कर्फ्यू, बाजारों से ऑड-ईवन भी हुआ खत्म, जानिए और किन प्रतिबंधों में दी गई छूट


जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता ने कहा कि मॉल और बाजारों के लिए समय में ढील दी गई है। लेकिन आगंतुकों को सभी कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) के साथ-साथ सामाजिक दूरियों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा, “लोगों की सुविधा के लिए समय में ढील दी गई है लेकिन उन्हें संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना चाहिए।”

यह भी पढ़ें

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- अभी कोरोना का खतरा बरकरार, 11 राज्यों में 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस, संक्रमण दर 17.75 फीसदी

Home / National News / Covid-19 Guidelines: गुरुग्राम वासियों को भी मिली कोरोना पाबंदियों में ढील, अब शाम 7 बजे तक खुलेंगे मॉल और बाजार, जानिए नई गाइडलाइन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो