scriptस्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- अभी कोरोना का खतरा बरकरार, 11 राज्यों में 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस, संक्रमण दर 17.75 फीसदी | Corona Outbreak In India More than 50 thousand cases in 11 states Health Ministry | Patrika News

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- अभी कोरोना का खतरा बरकरार, 11 राज्यों में 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस, संक्रमण दर 17.75 फीसदी

Published: Jan 27, 2022 06:46:36 pm

देश में कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि, बीते कुछ दिनों में रोजाना मामले तीन लाख से कम जरूर हुए हैं, लेकिन कोरोना महामारी की खतरा अभी बरकरार है। 11 राज्यों में हालात चिंता जनक बने हुए हैं।

Corona Outbreak In India More than 50 thousand cases in 11 states Health Ministry

Corona Outbreak In India More than 50 thousand cases in 11 states Health Ministry

कोरोना वायरस का लगातार अपने पैर पसार रहा है। देश के कई राज्यों में कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी आगाह किया है कि अभी कोरोना का खतरा बरकरार है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालयने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में देश में रोजाना औसतन लगभग तीन लाख मामले रिपोर्ट किए गए हैं, संक्रमण अभी भी बहुत ज्यादा है। बीते एक सप्ताह में केस पॉजिटिविटी करीब 17.75 फीसदी रही।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 27 जनवरी तक भारत में कोरोना के 22 लाख 02 हजार 472 सक्रिय मामले सामने आए। वहीं नए मामलों की सकारात्मकता दर 17.75 फीसदी रही। देश के 11 राज्यों में 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं।

यह भी पढ़ें – दिल्ली में हटा वीकेंड कर्फ्यू, बाजारों से ऑड-ईवन भी हुआ खत्म, जानिए और किन प्रतिबंधों में दी गई छूट

https://twitter.com/ANI/status/1486650645893373963?ref_src=twsrc%5Etfw

देश के जिन 11 राज्यों ने कोरोना मामलों को लेकर चिंता बढ़ाई है उनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल सबसे आगे हैं। इन राज्यों में 3 लाख से ज्यादा सक्रिय केस हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु में 1-2 लाख सक्रिय मामले हैं। देश में 551 जिलों में केस पॉजिटिविटी 5 फीसदी से ज्यादा है।

कोरोना की स्थिति पर एनसीडीसी के निदेशक ने बताया कि देश में फिलहाल कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का सब-वैरिएंट बीए.2 ज्यादा फैल रहा है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सरकार में चर्चा को लेकर चल रही बूस्टर डोज को लेकर मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया। मंत्रालय ने कहा कि वैज्ञानिक प्रमाणों के आधार पर सभी तथ्यात्मक जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।
यह भी पढ़ें – बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी Covidshield और Covaxin, शर्तों के साथ DCGI ने दी मंजूरी

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 3 करोड़ 76 लाख 77 हजार 328 लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं मौजूदा समय में देश में 22 लाख 2 हजार 472 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 91 हजार 700 हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी रेट 19.59 फीसदी तक पहुंच गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो