6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ममता हैं तानाशाह, बंगाल को बनाना चाहती हैं बांग्लादेश: बीजेपी मंत्री ने साधा निशाना

Giriraj Singh Attacks Mamta Banerjee: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि वह लोकमंत्र को नहीं मानती, तानाशाह को मानती हैं।

2 min read
Google source verification

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Photo-IANS)

Giriraj Singh Attacks Mamta Banerjee: भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार​ फिर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने सीएम ममता बनर्जी को एक क्रूर शासक करार दिया है। उन्होंने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में हुए हंगामे पर कहा कि ममता बनर्जी आज की तारीख में कैसी क्रूर शासक हैं, जो लोकतंत्र को नहीं मानती, तानाशाही को मानती हैं।

पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं ममता बनर्जी

ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि वह लोकमंत्र को नहीं मानती, तानाशाह को मानती हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा में हुए हंगामे का जिक्र करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती है।

बीजेपी विधायकों पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण

बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में सुवेंदु अधिकारी समेत 5 विधायकों पर हमला किया गया है, इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या होगा? ममता बनर्जी के सामने ऐसा किया गया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल और बंगाली की भाषा का अपमान कर रही हैं।

एक-एक घुसपैठिए को निकाल देंगे: गिरिराज

बीजेपी मंत्री ने आगे कहा कि अगर भाजपा की सरकार आएगी तो हम एक-एक घुसपैठिए को निकाल देंगे। वे (ममता बनर्जी) बंगाल फाइल्स (फिल्म) को बंगाल में बंद कर सकती हैं लेकिन बंगाल के हिंदू भाई-बहनों के दिलों दिमाग में ये फिल्म पहले ही बनी हुई है। आपको बता दें कि अगले साल 2026 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में बीजेपी अभी तक से अपनी तैयारियों में लग गई है।

जानिए क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में गुरुवार को विशेष सत्र के दौरान बीजेपी विधायकों और मार्शलों के बीच झड़प हो गई थी। ममता बनर्जी जैसे ही बोलना शुरू किया, बीजेपी विधायक ने नारेबाजी करने लगे। इसके विरोध में टीएमसी विधायकों ने भी शोर मचाना शुरू कर दिया। माहौल बिगड़ गया और करीब एक घंटे तक हंगामा रहा। विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कार्यवाही बाधित करने के आरोप में 5 बीजेपी विधायकों शंकर घोष, अग्निमित्रा पाल, मिहिर गोस्वामी, अशोक डिंडा और बंकिम घोष को दिनभर के लिए सस्पेंड कर दिया।