24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैसे पता चलेगा उसका रेप हुआ, क्या वो गर्भवती थी? नाबालिग की मौत पर ममता बनर्जी का शर्मनाक बयान

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में कथित तौर पर गैंगरेप के बाद एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई। इस मामले में मुख्य आरोपी TMC नेता का 21 वर्षीय बेटा है। अब इस मामले पर मुख्यमंत्री ने एक शर्मनाक बयान दिया है जिस कारण वो चारों तरफ से घिर गई हैं!

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Apr 11, 2022

Mamata Banerjee shamefull remark over minor girl death case

Mamata Banerjee shamefull remark over minor girl death case

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में कथित तौर पर गैंगरेप के बाद एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई। इस घटना से परिवार सदमें में है।नाबालिग लड़की के परिवार का दावा है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता ब्रज गोपाल गोआला के 21 वर्षीय बेटे ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने लड़के को हिरासत में ले लिया है। अब इस घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का शर्मनाक बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीडिता और उसके परिवार पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

ममता बनर्जी ने कहा, "आपको कैसे पता चला कि उसका रेप हुआ, क्या वो गर्भवती थी, या उसका कोई प्रेम प्रसंग था या वो बीमार थी? यहां तक कि परिवार को भी पता था कि यह प्रेम प्रसंग है। अगर कोई जोड़ा रिलेशनशिप में है तो मैं उन्हें कैसे रोक सकती हूं? यह यूपी नहीं है कि मैं लव जिहाद के नाम पर ऐसा कर सकती हूँ।"

ममता बनर्जी ने इस दौरान इस मामले की जांच से जुड़ी जानकारी देने की बजाय उल्टा आने राज्यों को लपेटे में लेना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, "लोगों की हत्याओं को लेकर दिल्ली, यूपी, राजस्थान, असम और बिहार में कितनी CBI जांच हुई है? कितने नेताओं को गिरफ्तार किया गया? CBI , ED का इस्तेमाल करके आप कितनी भी साजिशें करें, हमें कमजोर न समझें।"

मंगता बनर्जी के इस बयान पर लोगों का आक्रोश सोशल मीडिया पर देखने को मिला। एक यूजर ने लिखा, "ममता का मतलब है कि मैं कुछ नहीं करूंगी और नये की उम्मीद मत रखो ये उत्तर प्रदेश नहीं है।" एक अन्य यूजर ने कहा "यही पीड़ित यदि मुस्लिम होती तो आपका क्या रिएक्शन होता?"

वहीं इस मामले पर पीड़ित के परिवार का कहना है कि उनकी बच्ची एक बर्थडे पार्टी में गई थी जहां उसके साथ रेप हुआ और फिर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने TMC नेता के दवाब में बिना पोस्टमार्टम कराए लड़की का जबरन अंतिम संस्कार करवा दिया। वहीं, इस घटना के पाँच दिनों बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की है।

यह भी पढ़े - जनसंहार: ममता का मरहम, विपक्ष का मार्च