30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ 29-30 मार्च को अंबेडकर मूर्ति के सामने धरना देंगी ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी अपने राज्य के लंबित केंद्रीय बकाया के विरोध में इस महीने यानि की मार्च माह में दिल्ली में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगी।

2 min read
Google source verification
mamata_banerjee_1.jpg

पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी अपने राज्य के लंबित केंद्रीय बकाया के विरोध में इस महीने यानि की मार्च माह में दिल्ली में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगी। भुवनेश्वर के लिए रवाना होने से पहले कोलकाता हवाईअड्डे पर पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, वह 29-30 मार्च को धरना देंगी। हमारे 100 दिन के काम का पैसा नहीं दिया गया। बजट में भी बंगाल को कुछ नहीं दिया गया। इसलिए केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ 29.30 मार्च को अंबेडकर मूर्ति के सामने धरना दूंगी। मोदी सरकार पर बरसते हुए उन्होंने सिर्फ कुछ लोग ये देश चला रहे हैं। अडानी और मेहुल चोकसी इनके परम मित्र हैं और भाजपा सिर्फ इन लोगों के लिए काम कर रही है। मेहुल चोकसी का नाम रेड कॉर्नर नोटिस लिस्ट से हटा दिया गया है।

अपनी सफलताओं के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा मिली - ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहाकि, हमने 12,000 किमी अतिरिक्त ग्रामीण सड़कें बनाने के लिए अपने खजाने से पैसा खर्च किया है। हमें अपनी सफलताओं के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा मिली है। लेकिन फिर भी हमें हमारे वैध बकाया से वंचित रखा गया है। हमें अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमारे लंबित बकाया राशि प्राप्त नहीं हुए हैं।

केंद्र सरकार जानबूझ कर रोक रही है राशि

ममता बनर्जी ने कहाकि, ईडी और सीबीआई के निदेशक सरकार के आदेश पर स्थानीय भाजपा नेताओं की तरह काम कर रहे हैं। मैं इस संबंध में लगभग 6 महीने पहले प्रधानमंत्री मोदी से मिली थी। इस दौरान मैंने विभिन्न मदों के तहत 1.15 लाख करोड़ रुपए के भुगतान के लिए कहा था। इतना ही नहीं, जब गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर यहां आए थे, तब भी मैंने बैठक के दौरान ये मुद्दा उठाया था। हमारी ओर से केंद्र सरकार को कई पत्र लिखे गए थे। ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, केंद्र सरकार जानबूझ कर राशि रोक रही है।

इस तरह से देश नहीं चल सकता

उड़ीसा रवाना होने से पहले ममता बनर्जी ने कहा कि, केंद्र की ओर से कई टीमों को भेजा जा रहा है। ईडी और सीबीआई के निदेशक, सरकार के आदेश पर स्थानीय भाजपा नेताओं की तरह काम कर रहे हैं। इस तरह से देश नहीं चल सकता है। ममता बनर्जी ने कहा कि, मैं इसके विरोध में 29.30 मार्च को दो दिन तक प्रदर्शन करूंगी।

यह भी पढ़े - अगर तुम मुझे पसंद नहीं करते, तो मेरा सिर काट दो, ममता बनर्जी ने आखिर क्यों दिया यह बयान

Story Loader