
Man arrested for slapping, abusing security guard and lift operator at Gurugram society
नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड से अभद्रता और मारपीट के बाद अब गुरुग्राम का 'थप्पड़कांड' सामने आया है। गुरुग्राम में भी एक गालीबाज युवक द्वारा अपनी हाउसिंग सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड और लिफ्ट ऑपरेटर से मारपीट करने की घटना सामने आई है। मामला गुरुग्राम के सेक्टर 50 में स्थित निरवाना कंट्री स्थित नार्थ क्लोज सोसायटी का है। बताया जा रहा है की यह शख्स लिफ्ट में फंस गया था। गार्ड्स उसे निकालने के लिए दौड़े लेकिन बाहर निकलते ही उसने मौजूद दो गार्ड और लिफ्ट ऑपरेटर पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। घटना के बाद सोसायटी में हड़कंप मच गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पूरा घटनाक्रम सोसाइटी की लिफ्ट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया, "गुरुग्राम के सेक्टर 50 की बहुमंजिला हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले एक शख्स का सोमवार को लिफ्ट में फंसने के बाद पारा इतना चढ़ गया कि उसने बाहर निकलने के बाद एक सिक्योरिटी गार्ड और लिफ्ट ऑपरेटर को पीटना और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।"
द क्लोज नॉर्थ सोसाइटी के रहने वाला यह शख्स लिफ्ट से 14वीं मंजिल से नीचे आ रहा था। मगर इस दौरान लिफ्ट बंद हो गई और वह वहां फंस गया। मदद के लिए लिफ्ट में लगे इंटरकॉम के जरिए सिक्योरिटी गार्ड को शख्स ने कॉल कर बुलाया था, जिसके बाद लिफ्टमैन को लेकर गार्ड मौके पर पहुंचे थे। मौके पर पहुंचने के बाद लिफ्टमैन को मुश्किल से सिर्फ पांच मिनट का समय लगा होगा।
वायरल सीसीटीवी फुटेज की वीडियो में देखा जा सकता है कि लिफ्ट ऑपरेटर और गार्ड भागते हुए लिफ्ट के पास आते हैं। वे लिफ्ट खोलने की कोशिश करते हैं। लिफ्ट खुलती है अंदर से निकलने वाला शख्स गार्ड पर गुस्सा होते हुए नजर आ रहा है। वह भागकर गार्ड पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाना शुरू कर देता है। वहीं पीछे खड़ा दूसरा गार्ड घबरा जाता है और पीछे दुबक कर खड़ा रहता है। मगर शख्स का मन एक गार्ड की पिटाई से नहीं भरता, वह तुरंत पीछे घूमता है और पीछे खड़े गार्ड को भी पीटने लगता है।
इससे कुछ दिन पहले ही नोएडा में एक गालीबाज महिला का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में एक महिला बेहूदा अंदाज में सोसायटी का गार्डों के साथ गाली-गलौज करती नजर आ रही थी। इतना ही नहीं वह महिला ने गार्डों के साथ धक्का-मुक्की भी की। बाद में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर महिला का अरेस्ट भी कर लिया था।
यह भी पढ़ें: लड़की ने कहा 1000 की टी-शर्ट है...लड़का बोला 150 से ज्यादा की नहीं! दिल्ली मेट्रो में दोनों के बीच चले थप्पड़, देखें वीडियो
Published on:
29 Aug 2022 11:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
