
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (फोटो- IANS)
नवी मुंबई से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कर्ज विवाद को लेकर दोस्त ने एक युवक की जमकर पिटाई की। इसके बाद, कर्ज न चुका पाने पर उसकी किडनी तक निकालने की धमकी दे डाली। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह घटना 9 अगस्त की बताई जा रही है, लेकिन 26 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़ित एक ऑटो-रिक्शा चालक है। वह नवी मुंबई में पनवेल के अकुरली का रहने वाला है। फिलहाल, यह जानकारी सामने नहीं आई है कि पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराने में देर क्यों की?
बताया जा रहा है कि पीड़ित और आरोपी दोनों पनवेल के ही रहने वाले हैं। दोनों की दोस्ती 10 साल से ज्यादा पुरानी है। 2018 में, पीड़ित ने एक निजी बैंक से ऑटो-रिक्शा खरीदने के लिए कर्ज लिया था। इसमें उसका दोस्त गारंटर बना।
पुलिस ने बताया कि ऑटो-रिक्शा चालक कर्ज की किश्तें नहीं चुका पाया, जिसको लेकर बैंक ने उसकी गाड़ी जब्त कर ली। इसके साथ, गारंटर का खाता भी फ्रीज कर दिया।
9 अगस्त को दोनों व्यक्ति बैंक गए, जहां उनसे 36,000 रुपये का बकाया चुकाने को कहा गया। पुलिस ने बताया कि बैंक जाने के बाद, आरोपी अपने दोस्त को मामले पर आगे चर्चा करने के बहाने मोटरसाइकिल पर पनवेल के वाजेगांव स्थित अपने घर ले गया।
पुलिस ने बताया कि घर पर आरोपी ने अपने दोस्त को एक कुर्सी पर बैठाया और फिर उसके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद उसके मुंह में रूमाल भी ठूंस दिया।
इतना ही नहीं, आरोपी ने कर्ज नहीं चुकाने पर पीड़ित को उसकी किडनी निकालने और उसका खून बेचने की धमकी तक दे डाली।
उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान, आरोपी ने पीड़ित की जेब से 12,300 रुपये छीन लिए। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Published on:
28 Aug 2025 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
