26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

30 करोड़ की महंगी घड़ियों के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया तस्कर, छानबीन जारी

शनिवार को 30 करोड़ की महंगी घड़ियों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से 34 घड़ियां मिली है। जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 30 करोड़ रुपए आंकी गई है। यह गिरफ्तारी कोलकाता एयरपोर्ट पर हुई।

2 min read
Google source verification
30 करोड़ की महंगी घड़ियों के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया तस्कर, छानबीन जारी

30 करोड़ की महंगी घड़ियों के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया तस्कर, छानबीन जारी

30 करोड़ की महंगी घड़ियों के साथ एयरपोर्ट पर एक तस्कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से 34 घड़ियां मिली है। जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 30 करोड़ रुपए आंकी गई है। यह गिरफ्तारी शनिवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर हुई। मिली जानकारी के अनुसार राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने शनिवार को कोलकाता हवाईअड्डे पर 30 करोड़ रुपये की घड़ियों की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हवाईअड्डे पर तस्कर के पास से ग्रेबेल फोर्से ब्रांड की महंगी घड़ी बरामद हुई। इसके बाद तस्कर के घर छापेमारी की गई। जिसमें ग्रेबेल फोर्से, पर्नेल, लुई वुइटन, एमबीएंडएफ, मैड, रोलेक्स, ऑडेमर्स पिगुएट, रिचर्ड मिल जैसे विभिन्न प्रीमियम ब्रांडों की 34 हाई-एंड घड़ियां बरामद हुईं।



DRI टीम को मिली थी खुफिया जानकारी

इनपुट जानकारी मिली थी कि उक्त व्यक्ति विदेश में था और विदेशी मूल की कुछ और हाई-एंड प्रीमियम घड़ियां लेकर भारत लौट रहा है। अधिकारी ने कहा कि घड़ियों को सीमा शुल्क का भुगतान किए बिना देश में तस्करी कर लाया जाना था। खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, उक्त व्यक्ति को सिंगापुर से वापस आते समय कोलकाता हवाईअड्डे पर रोका गया और उसके कब्जे से एक महंगी ग्रेबेल फोर्से ब्रांड की घड़ी बरामद की गई।


गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर छानबीन जारी


रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया। सामान के माध्यम से व्यक्तियों द्वारा घड़ियों के आयात पर सामान नियमों के अनुसार 38.5 प्रतिशत सीमा शुल्क लगता है, जिसकी आरोपी ने चोरी की थी। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है। मालूम हो कि इससे पहले भी भारत के अलग-अलग हवाई अड्डों पर महंगी घड़ियां सहित अन्य महंगी विदेशी चीजों की तस्करी करते शातिर पकड़े गए हैं।

यह भी पढ़ें - देर रात चले सर्च ऑपरेशन 11 करोड़ रुपए की हेराइन की जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार