28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

The Kashmir Files: फिल्म देखने वालों को फ्री में नारियल पानी पिलाने का ऑफर देना युवक को पड़ा भारी, मिली जानलेवा धमकी

हरियाणा के एक युवक को द कश्मीर फाइल्स देखने वालों के लिए ऑफर देना भारी पड़ गया है। इस युवक को जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Mar 30, 2022

Man who gave free coconut to watch the kashmir files movie now  getting death threats

Man who gave free coconut to watch the kashmir files movie now getting death threats

हरियाणा के बल्लभगढ़ में एक युवक को जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं। वो भी केवल इसलिए क्योंकि वो द कश्मीर फाइल्स देखने वालों को फ्री में नारियल पानी पीला रहा है। इस युवक का नाम कृष्णा है जोकि की बल्लभगढ़ के सेक्टर 2 में स्थित हुड्डा मार्केट में नारियल बेचता है। कृष्ण को फ्री में नारियल पानी बेचने के लिए धमकियाँ दी जा रही हैं, उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। जब ये मामला सामने आया तप कई संगठन कृष्णा के समर्थन में खड़े हो गए हैं और पुलिस बी भी इस मामले में FIR दर्ज कर ली है।

दरअसल, कृष्ण ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि जो भी व्यक्ति द कश्मीर फाइल्स फिलमं देखर आएगा और मूवी की टिकट दिखाएगा उसे वो फ्री में नारियल पनि पिलाएगा। ये सिलसिला पिछले कई दिनों से जारी रहा और कृष्णा फिल्म देखने वालों को फ्री में नारियल पानी पीला रहा था। फिल्म में दिखाई गई पीड़ा और हिंसा को देखने के बाद इस नारियल बेचने वाले ने ये निर्णय लिया था। ये खबर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में आ गई इसके बाद उसे जान से मारने की धमकियाँ मिलने लगी।

अब कई संगठन कृष्णा के समर्थन में खड़े हो गए हैं और उसके साथ जुड़ गए हैं। वहीं, पुलिस ने भी इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धमकियों के बावजूद नारियल पानी बेचने वाले ने कहा है कि वो किसी की धमकी से डरने वाला नहीं। उसने कहा कि जबतक उसका मन कहेगा वो मुफ़्त में नारियल पनि पिलाता रहेगा। कृष्ण के समर्थन में अनिल बाबा नाम के एक वकील भी आए हैं जो कानूनी तौर पर उसकी मदद कर रहे हैं।

यह भी पढ़े - द कश्मीर फाइल्स के निर्माता-निर्देशक के बारे में आप नहीं जानते होंगे, यहां देखें पूरी बॉयोग्राफी

Story Loader