24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: Amazon वालों ने यह क्या भेज दिया, पार्सल खोलते ही शख्स रह गया हैरान, डिब्बे में जो निकला देखकर हंस पड़ेंगे

सबसे बड़े ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म में से एक अमेजन पर स्कैम का एक और मामला सामने आया है। एक यूजर ने एक्स पर वीडियो जारी करते हुए दावा किया है कि उसने 20 हजार रुपए का एक सामान आर्डर दिया था लेकिन जब पार्सल आया तो कुछ और निकला और अब अमेजन अपनी गलती नहीं मान रहा।

2 min read
Google source verification
amazon_news.jpg

आज के समय में सभी उम्र के लोग और खासकर युवा किसी दुकान में जाने के बजाय ऑनलाइन सामान ऑर्डर करना पसंद करते हैं। इसके पीछे कई जायज कारण है जैसे इससे उनका समय बचता है, दुकानों पर होने वाली भीड़-भाड़ से बच जाते हैं, रिटर्न करने में भी ज्यादा माथापच्ची नहीं करना पड़ता है। सीधे और साफ लहजे में कहें तो जब से ऑनलाइन ऑर्डर की सुविधा लोगों के पास आई है, लोगों की जिंदगी पहले की तुलना में काफी आरामदायक हो गई है। लोग अपना समय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर चीजों को देखने के लिए स्क्रॉल करते रहते हैं। यह बात तो सही है कि घर बैठे लोगों को हर वैरायटी का सामान कुछ क्लिक पर मिल जा रहा है लेकिन कभी-कभी यही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स लोगों के मुसीबत भी बन जाता हैं। कुछ ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ है जिसने अमेज़न से अपने लिए 20 हजार रुपए का एक सामान ऑर्डर किया था।


पार्सल में क्या निकला?

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यश ओझा नाम के एक शख्स ने अपने अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह शख्स अमेजन से आया हुआ एक पार्सल खोलते हुए नजर आता है। वीडियो में दिख रहा है कि जब एक-एक कर वह शख्स सभी पैकेट्स को खोलता है तो आखिर में एक बैग नजर आता है जिसमें उसका आर्डर किया हुआ प्रोडक्ट रखा हुआ है। लेकिन जैसे ही वह उस बैग को खोलता है उसमें आए सामान को देख कर वह हैरान हो जाता है क्योंकि उसमें हेडफोन की जगह एक टूथपेस्ट निकलता है। टूथपेस्ट देखते ही उसके होश उड़ जाते हैं और अपनी मां को बुलाकर डिब्बे में आए टूथपेस्ट को दिखाता है।

यहां वीडियो देखें


अमेजन ने दिया जांच का भरोसा

एक्स पर यश ओझा नाम के यूजर ने अपने आर्डर का अनुभव शेयर करते हुए बताया कि उसके साथ गलत हुआ है लेकिन अमेजन ने अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया है और किसी तरह का रिफंड भी उसे नहीं मिला। लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजन का दावा है कि इस यूजर को सही प्रोडक्ट डिलीवर किया गया है और उसके साथ कोई फ्रॉड नहीं हुआ है। लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद अमेजन ने मामले में जांच का भरोसा दिया है।