1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान हमारा दुश्मन नहीं… मोदी को छोड़ सारे प्रधानमंत्रियों ने वहां के लोगों से बात की- मणिशंकर अय्यर

Mani Shankar Aiyar Book: कांग्रेस नेता ने अपनी आत्मकथा "मेमोयर्स ऑफ ए मेवरिक- द फर्स्ट फिफ्टी इयर्स (1941-1991) में अपने पाकिस्तान कार्यकाल को एक पूरा अध्याय समर्पित किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
 Mani Shankar Aiyar said Pakistan is not our enemy

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने भारत और पाकिस्तान के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया हैं। उन्होंने अपनी किताब 'मेमोयर्स ऑफ ए मेवरिक- द फर्स्ट फिफ्टी इयर्स (1941-1991) में लिखा है कि पाकिस्तान भारत का दुश्मन नहीं है। वहां के लोग भारत से प्यार करते है न कि दुश्मनी।

इसके साथ ही उन्होंने अपनी किताब में ये भी लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी को छोड़ कर भारत के सभी प्रधानमंत्रियों ने पाकिस्तान के लोगों से बात करने की कोशिश की। उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि भारत तब तक दुनिया में अपना उचित स्थान नहीं ले पाएगा, जब तक उसका पश्चिमी पड़ोसी 'हमारे जी का जंजाल' बना रहेगा

पाकिस्तान में अपनी तैनाती का जिक्र

कांग्रेस नेता ने अपनी आत्मकथा "मेमोयर्स ऑफ ए मेवरिक- द फर्स्ट फिफ्टी इयर्स (1941-1991) में अपने पाकिस्तान कार्यकाल को एक पूरा अध्याय समर्पित किया है। बता दें कि अय्यर ने दिसंबर 1978 से जनवरी 1982 तक कराची में भारत के महावाणिज्य दूत के रूप में कार्य किया है।

अय्यर ने बताया, ‘‘पाकिस्तान में बतौर राजनयिक तैनाती के पहले 2-3 हफ्तों के भीतर हम एक दिन रात्रिभोज से वापस आ रहे थे, उस समय मेरी पत्नी सुनीता ने मुझसे एक सवाल पूछा कि 'यह एक दुश्मन देश है? यह सवाल कराची में रहने के दौरान मेरे में दिमाग गूंजता रहा।


वहां के लोग हमारी सबसे बड़ी पूंजी

साल 1989 में भारतीय विदेश सेवा छोड़ने वाले पूर्व राजनयिक अय्यर ने कहा कि हम पाकिस्तानी लोगों को क्यों निशाना बना रहे हैं? आप चाहें तो पाकिस्तानी प्रतिष्ठान को निशाना बना सकते हैं, लेकिन जहां तक लोगों का सवाल है, वे हमारी सबसे बड़ी पूंजी हैं।

ये भी पढ़ें: लक्षद्वीप सांसद मोहम्मद फैजल को सुप्रीम झटका, हत्या के केस में हाईकोर्ट के फैसले को पलटा