
Manipuri Film Actress Laishram
Manipuri Film Actress Laishram: मणिपुरी फिल्म की फेमस एक्ट्रेस लैशराम पर लगे तीन साल के प्रतिबंध को रद्द कर दिया गया है। इंफाल स्थित नागरिक निकाय कांगलीपाक कनबा लुप (केकेएल) ने शनिवार को उनके ऊपर से ये बैन हटाया है। केकेएल ने उन पर 16 सितंबर को दिल्ली में आयोजित एक सौंदर्य प्रतियोगिता में शो-स्टॉपर बनने की वजह से बैन लगाया था। कांगलेपाक कनबा लूप ने मणिपुर हिंसा को देखते हुए प्रदेश के लोगों से सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने की अपील की थी।
150 से ज्यादा फिल्मों किया अभिनय
इंफाल पश्चिम जिले के कोंगजेंग हजारी लीकाई की रहने वाली 31 वर्षीय अभिनेत्री सोमा लैशराम 150 से अधिक मणिपुर फिल्मों में काम किया है। सोमा को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। फिल्म फोरम मणिपुर (एफएफएम) और सिने एक्टर्स गिल्ड मणिपुर समेत कई लोगों ने उनके समर्थन में आवाज भी उठाई थी और उनपर लगाए गए बैन का विरोध किया था। अब शनिवार को केकेएल एक बयान जारी कर सोमा लैशराम पर लगे सभी प्रतिबंधों को रद्द करने का फैसला लिया है।
बैन हटने के बाद एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन
फेमस एक्ट्रेस सोमा में इंफाल स्थित ऑनलाइन वारी सिंगबुल को बताया, "मुझे खुशी है कि KKL ने दिल्ली कार्यक्रम के संबंध में मेरी प्रतिक्रिया को समझा और मुझ पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया। मैं मेरा समर्थन करने के लिए नागरिक निकायों, मीडिया चैनल और FFM की भी आभारी हूं।" सोमा लैशराम ने कहा था कि उन्हें मणिपुर की हकीकत दिल्ली के लोगों को बताने का अच्छा मौका मिला था, जिसे वह गंवाना नहीं चाहती थीं, इसलिए उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।
यह भी पढ़ें: अक्टूबर में 15 से ज्यादा दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Updated on:
01 Oct 2023 09:44 am
Published on:
01 Oct 2023 09:43 am

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
