26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मणिपुर हिंसा पर हमें बोलने से रोका गया, हमारे हाथ…, BJP गठबंधन के नेता ने लगाए गंभीर आरोप

Manipur Violence: विपक्ष के बाद भाजपा के साथी दलों के नेताओं ने भी मणिपुर हिंसा पर घेरना शुरू कर दिया है। NDA गठबंधन में शामिल नागा पीपुल्स फ्रंट के सांसद लोरहो पफोज ने भी मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

2 min read
Google source verification
मणिपुर हिंसा पर हमें बोलने से रोका गया, हमारे हाथ..., BJP गठबंधन के नेता ने लगाए गंभीर आरोप

मणिपुर हिंसा पर हमें बोलने से रोका गया, हमारे हाथ..., BJP गठबंधन के नेता ने लगाए गंभीर आरोप

manipur violence लगभग पिछले 100 दिनों से मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है। मोदी इस मुद्दे पर बयान नहीं दे रहे थे इसलिए मानसून सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव लाया गया ताकि इस मुद्दा पर वो कुछ बोलें। इस दौरान पीएम ने जवाब भी दिया। लेकिन उनके बयान के बाद अब BJP के सहयोगी दल के नेताओं ने भी केंद्र की नीतियों पर सवाल करने शुरू कर दिए हैं। नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) के सांसद ने जिनका नाम लोरहो पफोज उन्होंने ने कुछ ऐसा बयान दिया है, जो बीजेपी को रास नहीं आएगी। पफोज ने कहा है कि हम संसद में मणिपुर पर अपनी बात रखना चाहते थे। लेकिन इसके लिए उन्हें इजाजत नहीं मिली। NPF के MP ने कहा कि हम भले ही बीजेपी के सहयोगी हैं, लेकिन अपने लोगों के लिए आवाज तो हमें उठानी ही होगी।


पीएम को मणिपुर जाना चाहिए

उसके बयान के बाद लोरहो पफोज ने मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से भी नाराजगी जताई है। लोरहो पफोज ने कहा कि प्रधानमंत्री को मणिपुर जाना चाहिए और हिंसा की दंश झेल रहे लोगों के जख्मों पर मरहम लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं और मुझे इस बात से काफी ठेस पहुंचा है। पफोज की नाराजगी यहीं नहीं थमी। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र ने बीरेन सिंह को बचाया है। जबकि उन्होंने मणिपुर में हिंसा रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया, 3 मई के बाद स्थिति रोज बिगड़ती गई, वो हाथ पर हाथ रख बैठे रहे।

राहुल गांधी की तारीफ की

एमपी लोरहो पफोज ने कहा कि यह सही है कि भाजपा के शासनकाल में मणिपुर के विभिन्न इलाकों में काफी काम किया है। कई साल से रुकी हुई कामों को पूरा किया गया। कई हिस्सों में सड़क और अस्पताल बनवाए लेकिन ताजा मामले को इस सरकार ने ठीक से हैंडल नहीं किया।

उन्होंने कहा कि हम भाजपा के साथ गठबंधन में शामिल हैं, इसलिए हमें उनके कुछ आदेश मानने होंगे। दूसरी तरफ राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए पफोज ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष से हैं, इसके बावजूद वह जिस तरह से मणिपुर आए, लोगों से मिले, उनके दर्द को सुना, महिलाओं से बात किया, इस बात ने मुझे काफी प्रभावित किया। उनका यहां आना तारीफ योग्य बात है।