
मणिपुर में एक पुलिस अधिकारी की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हत्या के इस मामले में एक भाजपा नेता और पूर्व सैनिक को अरेस्ट किया है। आरोपी को सीमावर्ती इलाके मोरेह से पकड़ा गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान 36 वर्षीय हेमखोलाल के रूप में की गई है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की टेंग्नौपाल यूनिट के कोषाध्यक्ष हैं। इसके अलावा मेट के मौलसांग गांव के प्रमुख और मेट जनजाति संघ (एमटीयू) के वित्त सचिव भी हैं।
कुछ लोगों ने की रिहाई की मांग
गौरतलब है कि भाजपा नेता और पूर्व सैनिक की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को कुछ लोगों ने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए रिहाई की मांग की। जबकि इंफाल घाटी में मामले की जिम्मेदारी एनआईए को सौंपने और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई है।
Updated on:
17 Jan 2024 02:18 pm
Published on:
17 Jan 2024 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
