27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मणिपुर में पुलिस ऑफिसर की हत्या के मामले में भाजपा नेता समेत दो गिरफ्तार, पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

Manipur SDPO Murder Case: मणिपुर में हुई सब रिजनल पुलिस ऑफिसर की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्वाई की है। सोमवार को पुलिस ने एक भाजपा नेता और एक पूर्व सैनिक को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
djkselrt.jpg

मणिपुर में एक पुलिस अधिकारी की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हत्या के इस मामले में एक भाजपा नेता और पूर्व सैनिक को अरेस्ट किया है। आरोपी को सीमावर्ती इलाके मोरेह से पकड़ा गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान 36 वर्षीय हेमखोलाल के रूप में की गई है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की टेंग्नौपाल यूनिट के कोषाध्यक्ष हैं। इसके अलावा मेट के मौलसांग गांव के प्रमुख और मेट जनजाति संघ (एमटीयू) के वित्त सचिव भी हैं।

कुछ लोगों ने की रिहाई की मांग

गौरतलब है कि भाजपा नेता और पूर्व सैनिक की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को कुछ लोगों ने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए रिहाई की मांग की। जबकि इंफाल घाटी में मामले की जिम्मेदारी एनआईए को सौंपने और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई है।