
Manipur Violence
manipur violence[typography_font:12pt;" >मणिपुर में 2 महीने पहले लापता दो छात्रों की हत्या के बाद एक बार फिर हालात बिगड़ गए हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI ने रविवार को छात्रों की हत्या करने वाली एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में तनाव की स्थिति को देखते हुए पकड़े गए चारो आरोपियों को असम शिफ्ट कर दिया गया है।
आरोपियों को दी जाएगी कड़ी से कड़ी सजा
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स ( पूर्व में ट्विटर ) पर एक पोस्ट में लिखा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि फिजाम हेमनजीत और हिजाम लिनथोइंगंबी के अपहरण और हत्या के लिए जिम्मेदार कुछ मुख्य अपराधियों को आज चुराचांदपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने आगे कहा, “कोई अपराध करने के बाद भाग सकता है, लेकिन कानून के लंबे हाथों से नहीं बच सकता। हम उनके द्वारा किए गए जघन्य अपराध के लिए मृत्युदंड सहित अधिकतम सजा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
अनिश्चित काल तक मणिपुर बंद का ऐलान
बता दें कि मणिपुर के मान्यता प्राप्त आदिवासी संगठन ITLF समेत कई समूह आरोपियों की गिफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन समूहों ने सोमवार से अनिश्चित काल तक मणिपुर बंद का आह्वान किया है। इन अलावा इन संगठनों ने सरकार को 48 घंटों का समय देते हुए पकड़े गए आरोपियों को छोड़ने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में तनाव के बीच धारा 144 लागू, 40 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
Updated on:
02 Oct 2023 03:19 pm
Published on:
02 Oct 2023 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
