25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

775 की आबादी वाले गांव में 10 बंकर, हर बंकर में 6 लोगों की ड्यूटी; जंग का मैदान बने मणिपुर के सिंगदा की Exclusive Photos

Manipur Violence News: 3 महीने से हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर की जमीनी हकीकत इन तस्वीरों से सामने आ रही है।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikash Singh

Jul 31, 2023

manipur_sigda_vikas.jpg

मणिपुर राज्य लगातार हिंसा से जूझ रहा है। राज्य में मैतई और कुकी समुदाय के लोगों के गुट आमने-सामने हैं। राज्य की जमीनी हकीकत को जानने के लिए पत्रिका के रिपोर्टर विकास सिंह मणिपुर में हैं। यहां इंफाल जिले के सिंगदा गांव का हाल विकास ने जाना है।उन्होंने तस्वीरों के जरिए हालात को दिखाने की कोशिश की है।  

manipur_sigda_bak.jpg

सिंगड़ा गांव की आबादी करीब 775 की है। इस में से 200 लोग रोजगार के सिलसिले में गांव के बाहर हैं। गांव में रहने वाले सभी मर्दों की ड्यूटी इस वक्त सिक्योरिटी में लगी हुई है।

manipur_ghayal.jpg

24 मई को फायरिंग में गांव के रहने वाले ऋषिकेश को गोली लग गई थी। उसकी जांघ में अभी भी 3 बुलेट्स फंसी हैं। 2 महीने हॉस्पिटल में रहने के बाद वह डिस्चार्ज हुआ है। ऋषिकेश को गोली लगने से बाद से गांव में सन्नाटा ही देखने को मिल रहा है।

manipur_ganv.jpg

गांव के रहने वाले मैतेई समुदाय के लोगों का आरोप है कि कुकी ट्राइब रात में पहाड़ी से AK-47, M16 एसाल्ट राइफल, एलएमजी मशीनगन और स्नाइपर से फायरिंग करते हैं। सारा दिन गांव के रास्ते सूने पड़े रहते हैं।