
Bihar Vidhansabha Chunav 2025 में महागठबंधन एनडीए के खिलाफ लड़ेगा। IANS
Bihar Politics: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ा दावा किया है। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राहुल गांधी को पीएम पद का ऑफर दिया था, लेकिन राहुल गांधी ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया। सांसद पप्पू यादव के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह प्रस्ताव इसलिए अस्वीकार किया क्योंकि वो सत्ता के पीछे नहीं भागते, बल्कि जनसेवा को प्राथमिकता देते है।
समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में सांसद पप्पू यादव ने कहा कि एक सेकंड में, एक हार्वर्ड छात्र, एक प्रतिभाशाली लड़का, जो सच बोलने का साहस रखता है, उसने प्रधानमंत्री की कुर्सी को अस्वीकार कर दिया। उन्होंने साक्षात्कारकर्ता द्वारा यह पूछे जाने पर कि वह किसकी बात कर रहे हैं, राहुल गांधी का नाम लिया।
इस दौरान निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने मोदी सरकार पर संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया, साथ ही चेतावनी दी कि जब तक विपक्ष द्वारा उठाई गई गंभीर चिंताओं का समाधान नहीं किया जाता, सदन नहीं चलेगा।
उन्होंने कहा कि संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकार छीने जा रहे हैं। SIR भी एक बड़ा मुद्दा है जिसे उठाया जाना चाहिए। पूरे विपक्ष और हमारे नेता राहुल गांधी ने कुछ मुद्दों पर चर्चा की है जिन्हें उठाए जाने और सरकार से जवाब मांगे जाने की ज़रूरत है। इंटरव्यू के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि सरकार को "बिहार और बिहारियों पर हमले, गरीबों और गरीबी पर हमले" के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।
इंटरव्यू के दौरान सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हम तो रंक है और राजा वो है। कांग्रेस और राहुल गांधी के प्यार में हम पागल है। राहुल गांधी के साथ मंच शेयर करने से रोकने पर पूछे जाने पर पप्पू यादव ने कहा कि कोई खींच कर उतार नहीं रहा था, बल्कि कोई आम आदमी पीछे से उठ रहा था।
Published on:
21 Jul 2025 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
