
BJP Haryana Politics: हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जारी सियासी उथलपुथल के बीच भाजपा (BJP) नेतृत्व वाली नई सरकार ने विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब विधायकी से भी इस्तीफा दे दिया है। खट्टर हरियाणा की करनाल विधानसभा सीट से विधायक थे और उन्होंने आज बुधवार को इस्तीफा दे दिया। इससे पहले, 12 मार्च, मंगलवार को अचानक घटे घटनाक्रम में मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था। इसके बाद हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष और कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी को राज्य का नया सीएम बनाया गया है।
सीएम नायब सिंह सैनी फिलहाल हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट से सांसद हैं। नियम के मुताबिक उन्हें अगले छह महीने के भीतर किसी भी उपचुनाव के जरिए विधानसभा का सदस्य बनना जरूरी होगा। ऐसे स्थिति में माना जा रहा है कि करनाल विधानसभा की जो सीट खट्टर के इस्तीफे के बाद खाली हुई है, वहीं से वह चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।
हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है। नए सीएम नायब सैनी ने आज विधानसभा में कहा, ''मैं एक साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से आता हूं, मेरे परिवार में कोई भी राजनीति में नहीं है। मैं सिर्फ बीजेपी का एक पार्टी कार्यकर्ता हूं और आज मुझे इतना बड़ा अवसर दिया गया है। यह केवल एक पार्टी में ही संभव हो सकता है और वह बीजेपी है।'' पूर्व सीएम खट्टर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ''मैंने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से सब कुछ सीखा है। मैंने उनसे छोटी से छोटी चीजें भी सीखी हैं और उन्हें कैसे बनाए रखना है।"
मुख्यमंत्री और विधायकी पद से इस्तीफा दे चुके खट्टर अब लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव के लिए और उम्मीदवारों की जो सूची जारी करेगी, जिसमें मनोहर लाल खट्टर को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। मनोहर लाल खट्टर हरियाणा की करनाल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
Updated on:
13 Mar 2024 04:25 pm
Published on:
13 Mar 2024 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
