23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘BJP के कई विधायक हमारे संपर्क में..’, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने किया दावा

Karnataka politics: डिप्टी सीएम ने अपने निर्णय का बचाव करते हुए कहा कि यह धार्मिक यात्रा थी, राजनीतिक नहीं। उन्होंने कहा कि सद्गुरु कर्नाटक से हैं। वे कावेरी जल के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार

Karnataka Politics: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कांग्रेस सरकार में विभाजन की अफवाहों को खारिज कर दिया है। वहीं डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी पार्टी एकजुट है। डीके शिवकुमार ने यह भी दावा किया कि कर्नाटक में बीजेपी के कई विधायक उनके संपर्क में हैं।

‘कांग्रेस एक एकजुट घर है’

कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी को पहले अपना घर ठीक करना चाहिए। कई बीजेपी विधायक हमसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। मेरे मंत्री ने यह पहले ही कर दिया। मैं इस पर चर्चा नहीं करना चाहता। बीजेपी एक टूटा हुआ घर है और कांग्रेस एक एकजुट घर है। 

कांग्रेस नेताओं ने उठाए थे सवाल

बता दें कि डिप्टी सीएम द्वारा 26 फरवरी को शिवरात्रि समारोह के दौरान आध्यात्मिक नेता जग्गी वासुदेव और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ मंच साझा करने के बाद यह विवाद खड़ा हुआ था। कांग्रेस के कई नेताओं ने डीके शिवकुमार के इस फैसले पर सवाल उठाया था। इसके बाद कांग्रेस पार्टी के अंदर अंदरूनी कलह की अफवाहों की खबर सामने आई थी।

यह धार्मिक यात्रा थी-डीके शिवकुमार

डिप्टी सीएम ने अपने निर्णय का बचाव करते हुए कहा कि यह धार्मिक यात्रा थी, राजनीतिक नहीं। उन्होंने कहा कि सद्गुरु कर्नाटक से हैं। वे कावेरी जल के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वे आए और मुझे व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया। विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायक और नेता वहां मौजूद थे। इसलिए, मैं वहां गया।

परिसीमन मुद्दे को लेकर क्या बोले डिप्टी सीएम

परिसीमन मुद्दे पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कांग्रेस पार्टी परिसीमन का विरोध करती है। केंद्र सरकार दक्षिणी राज्यों की (लोकसभा में) सीटें कम करना चाहते हैं। वे जो कुछ भी कर रहे हैं, उससे हम खुश नहीं हैं। हम लोगों के लिए चुनाव आयोग से लेकर अदालत तक लड़ेंगे। दक्षिण भारत के किसी भी राज्य की सीटें कम करना सही नहीं है।

डीके शिवकुमार की एकनाथ शिंदे से की तुलना

वहीं कर्नाटक बीजेपी ने शिवकुमार की महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से तुलना की थी। विपक्ष के नेता आर अशोक ने कहा कि कांग्रेस में कई लोग हैं जो एकनाथ शिंदे जैसे हो सकते हैं, डीके शिवकुमार उनमें से एक हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें-Kerala Elections: कांग्रेस ने शुरू की 2026 के केरल चुनाव की तैयारी, AIUDF से नहीं करेगी गठबंधन