23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्षा मंत्री समेत जानें कौन-कौन से मंत्री और मुख्यमंत्री आए कोरोना की चपेट में

देशभर में बढ़ते कोरोना मामलों (Corona Case in India) के साथ संक्रमित नेताओं की संख्या में इजाफा हुआ है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) समेत कई बड़े नेता कोरोना की चपेट में आ गए हैं। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, महेंद्र नाथ पांडे, रावसाहेब पाटिल दानवे, भारती पवार, नित्यानंद राय और एसपी सिंह बघेल भी कोरोना से संक्रमित हैं।

3 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Jan 11, 2022

Rajnath Singh, JP Nadda and others tests corona Positive

Rajnath Singh, JP Nadda and others tests corona Positive

देशभर में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है बस इसकी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। देश में कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ 58 लाख 75 हजार 790 के पार पहुँच गयी है। वहीं, कोरोना महामारी के चलते 4 लाख 84 हजार 213 लोगों की जान चली गई है। इस बार कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ देश में इससे संक्रमित नेताओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोरोना की चपेट में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी आ गए हैं। इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्हें कोरोना वायरस (Coronavirus) के हल्के लक्षण महसूस हो रहे हैं। इसके बाद उनका टेस्ट में पाज़िटिव आए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मैंने आज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना के लिए पॉजिटिव (COVID-19 Positive) टेस्ट किया है। मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, वो खुद को अलग करें और तुरंत टेस्ट करवाएँ।" इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।"

इसके अलावा कई बड़े नेता कोरोना की चपेट में आ गए हैं। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, महेंद्र नाथ पांडे, रावसाहेब पाटिल दानवे, भारती पवार, नित्यानंद राय और एसपी सिंह बघेल भी कोरोना से संक्रमित हैं।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Karnataka Chief Minister Basavaraj Bommai), मुख्य सचिव पी रवि कुमार कोरोना से संक्रमित हैं। दोनों ने खुद को आइसलेट कर लिया है।

राजस्थान (Rajasthan)

-राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी पत्नी कोरोना से संक्रमित।
-राजस्थान में ही कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन और पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और भाजपा विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी भी कोरोना से संक्रमित हैं। सभी संक्रमित नेता आइसोलेशन में हैं ।

बिहार (Bihar)

-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी कोरोना से संक्रमित
-इसके अलावाउद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, कृषि मंत्री अमरेंद्र कुमार सिंह, पशु एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश साहनी, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री संतोष सुमन,नए खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री जनक राम, मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार और पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी कोरोना संक्रमित हैं।
-जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा, भवन विभाग के मंत्री अशोक चौधरी भी कोरोना से संक्रमित।
-5 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के 3 दर्जन से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित।

दिल्ली (Delhi)

दिल्ली के शीर्ष नेताओं की हालत भी कुछ ठीक नहीं है।
-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना से संक्रमित
-बीजेपी सांसद वरुण गांधी और मनोज तिवारी भी संक्रमित हुए थे अब वो कोरोना संक्रमण से रिकवर हो गए हैं।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, उत्तर प्रदेश के प्रभारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह (Radha Mohan Singh) कोरोना से संक्रमित
- सांसद वरुण गांधी भी कोरोना से संक्रमित हैं।
-मथुरा से सांसद हेमा मालिनी अब कोरोना से रिकवर हो चुकी हैं।

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र की स्थिति काफी चिंताजनक है। यहाँ अब तक करीब 15 मंत्री और 70 से अधिक विधायकों को कोरोना हो चुका है।
-महाराष्ट्र से विधायक डॉ. रत्नाकर गुट्टे (Ratnakar Gutte) कोरोना से संक्रमित हैं और इनके घर खाना खाने पहुंचे कई बड़े मंत्री और नेताओं पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है।
-एनसीपी विधायक रोहित पवार और बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर, राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट, मंत्री प्राजक्त तनपुरे, केसी पाडवी और शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ कोरोना से संक्रमित
-एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले और उनके पति सदानंद भी कोरोना से संक्रमित।

तमिलनाडु (Tamilnadu)

-तमिलनाडु से बीजेपी नेता खुशबू सुंदर, डीएमके विधायक एम प्रभाकरन, कांग्रेस विधायक टी रामचंद्रन कोरोना से संक्रमित।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ (Chhattisgrah) के जन स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) मंत्री गुरु रुद्र कुमार, महासमुंद जिले के कलेक्टर डोमन सिंह और भाजपा के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री चौना मीन (Chowna mein) भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मंत्री सुजीत बोस, मंत्री अरूप विश्वास, गुजरात के मंत्री जीतू चौधरी, कांग्रेस प्रवक्ता और राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला भी कोरोना की चपेट में आए हैं।