22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar: पराए मर्द के साथ अवैध संबंध बना रही थी शादीशुदा महिला, गांव वालों ने उठाया खौफनाक कदम

Araria: बिहार के अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक अनुसूचित जनजाति की महिला का उसके ही गांव के एक अधेड़ व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था।

2 min read
Google source verification
 Married woman having illicit relationship with man in araria bihar

बिहार के अररिया जिले में एक महिला को पेड़ से बांधकर उसके मुंडन करने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक महिला का अपने ही गांव के एक अधेड़ व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था। शुक्रवार की रात दोनों को गांव वालों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद दोनों को पेड़ से बांधकर महिला का मुंडन कर दिया। इस दौरान किसी ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।

शादीशुदा महिला का था अवैध संबंध

बिहार के अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक अनुसूचित जनजाति की महिला का उसके ही गांव के एक अधेड़ व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था। शुक्रवार की रात गांववालों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को एक पेड़ से बांध दिया।

इसके बाद टॉर्च और मोबाइल की रोशनी में रात में महिला के सिर का मुंडन किया गया। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मुंडन के दौरान संथाली भाषा में सिर मुंडवाने के कारण की व्याख्या करने के साथ महिला को लेकर कई आपत्तिजनक बात कही जा रही हैं।

पुलिस को नहीं मिली लिखित शिकायत

हालांकि इस दौरान किसी ने घटना की जानकारी रानीगंज पुलिस स्टेशन को दे दी। जिसके बाद ASI जयराम चौधरी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और दोनों को आदिवासी टोला से मुक्त कराकर रानीगंज थाना लाया। मामले में रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद महिला के सिर का मुंडन किया गया था।

पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर तत्काल शांत करा दिया था। लेकिन मामले में किसी के द्वारा थाना में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। बावजूद इसके पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

ये भी पढें: Bihar: बाबा बैद्यानथ के दर्शन के लिए देवघर पहुंचे लालू यादव, पार्टी नेताओं के साथ करेंगे बैठक