
Maruti Suzuki flying car: अगर आप फ्लाइंग कार में उड़कर देश में घूमना चाहते हैं तो आपका सपना जल्द साकार होने वाला है। देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पैरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर एक इलेक्ट्रिक एयरकॉप्टर (Electric Air Copter) बनाने की तैयारी कर रही है। फ्लाइंग कार (Flying Car) को घर की छत से ही उड़ाया जा सकेगा और लैंडिंग भी कराया जा सकेगा
कंपनी इस फ्लाइंग कार (Flying Car) को पहले जापान और अमरीका देशों में लॉन्च करेगी। इसके बाद भारत में पेश करेगी। सुजुकी मोटर के सहायक प्रबंधक केंटो ओगुरा ने बताया कि फ्लाइंग कार (Flying Car) को विकसित करने के लिए जापान के स्टार्टअप स्काईड्राइव के साथ पार्टनरशिप की है। इस एयरकॉप्टर के जापान में आयोजित होने वाले 2025 ओसाका एक्सपो (Expo 2025 Osaka) में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
बताया जा है कि इलेक्ट्रिक एयरकॉप्टर (Electric Air copter) ड्रोन से बड़ा और पारंपरिक हेलीकॉप्टर से छोटा होगा। इसका वजन करीब 1.4 टन होगा। इसमें पायलट सहित तीन लोग बैठ सकेंगे। इसका इस्तेमाल शहरी इलाकों में इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी (Electric Flying Taxi) के रूप में किया जा सकेगा।
ओगुरा ने बताया कि कंपनी 'मेक इन इंडिया' के तहत भारत में फ्लाइंग कार के निर्माण पर विचार कर रही है। ग्राहक और पार्टनर्स के लिए मार्केट रिसर्च की जा रही है। इसके लिए डीजीसीए के अधिकारियों से बात चल रही है। उन्होंने कहा कि कार का निर्माण भारत में होता है तो यह किफायती भी होगी।
Updated on:
13 Feb 2024 11:06 am
Published on:
13 Feb 2024 06:18 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
