
Lawrence Bishnoi T-shirts: ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के चेहरे वाली टी-शर्ट बेच रही थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर लताड़ लगाई। अब इस मामले में मीशो ने प्रतिक्रिया दी है। मीशो के प्रवक्ता ने कहा कि हमने उत्पादों को निष्क्रिय करने के लिए तत्काल कार्रवाई की है। मीशो अपने सभी उपभोक्ताओं के लिए एक सुरक्षित और विश्वसनीय शॉपिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। बता दें कि इस मामले में लोगों का गुस्सा सामने आने के बाद मीशो ने ये टी-शीर्ट हटा लीं और ये प्रोडक्ट सभी जगह से हटा लिया।
पत्रकार आलीशान जाफरी ने इस मुद्दे को उठाया और अपने एक्स हैंडल पर इन टी-शर्ट की तस्वीरों को शेयर किया। उन्होंने लिखा कि लोग @Meesho_Official और Teeshopper जैसे प्लेटफॉर्म पर गैंगस्टर का सामान बेच रहे हैं। यह भारत के नवीनतम ऑनलाइन कट्टरपंथ का सिर्फ़ एक उदाहरण है। आलीशान जाफरी ने दो फोटो शेयर किए है इसमें सफेद टी-शर्ट पर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर छपी हुई है, जिसमें से कुछ पर गैंगस्टर शब्द भी लिखा हुआ है।
मीशो ने अब इस पर आधिकारिक बयान दिया है। मीशो ने कहा कि इस प्रोडक्ट को वेबसाइट और ऐप से रिमूव कर दिया गया है। हम सुरक्षित और विश्वसनीय खरीदारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। बता दें कि यूजर ने सोशल मीडिया पर मीशो की जमकर आलोचना की थी। इस पर यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा कि मीशो और इस तरह की वेबसाइटों पर शर्म आती है। शर्म आती है।
लॉरेंस बिश्नोई कुख्यात गैंगस्टर है। हालिया दिनों में बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी। लॉरेंस बिश्नोई और उसका गिरोह कई हाई-प्रोफाइल अपराधों में भी शामिल रहा है। जिसमें पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या और अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देना शामिल है।
Published on:
05 Nov 2024 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
