16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से शुरू होगा ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान, 7500 कलशों में भरकर दिल्ली आएगी मिट्टी, कर्तव्य पथ पर बनेगी ‘अमृत वाटिका’

Meri Mati-Mera Desh campaign: संस्कृति मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 9 अगस्त से शुरू होने वाले 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के हिस्से के रूप में देश के वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

2 min read
Google source verification
 Meri Mati-Mera Desh' campaign will start from today

15 अगस्त को आजाद हुए हमें 76 साल पूरे हो जाएंगे। इस मौके पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत आज से 'मेरी माटी-मेरा देश' अभियान शुरू होगा। 30 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में देश की सभी पंचायतों और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम का समापन दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होगा। इस दौरान देशभर की पंचायतों की मिट्टी से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 'अमृत वाटिका' बनेगी। अमृत वाटिका बनाने के लिए देशभर से 7500 कलशों में मिट्टी मंगाया जाएगा।

30 अगस्त को दिल्ली में होगा समापन

संस्कृति मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 'आजादी का अमृत महोत्सव' 12 मार्च, 2021 को शुरू हुआ और पूरे भारत में आयोजित दो लाख से अधिक कार्यक्रमों के साथ इसमें व्यापक सार्वजनिक भागीदारी देखी गई। 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के हिस्से के रूप में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए नौ से 30 अगस्त तक गांव, ब्लॉक, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समापन समारोह 30 अगस्त को विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित किया जाएगा।

आजादी का अमृत महोत्सव का होगा समापन

अभियान में देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों, सुरक्षा कर्मियों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और पुलिस कर्मियों के नाम से उकेरी गई एक विशेष पट्टिका देशभर के शहरों और गांवों में लगाई जाएगी। ये पट्टिकाएं जल निकायों, पंचायत कार्यालयों और स्कूलों के पास स्थापित की जाएंगी। इसमें प्रधानमंत्री मोदी का एक कोट (Quote) उद्धरण भी होगा। केंद्रीय संस्कृति सचिव गोविंद मोहन के अनुसार, मेरी माटी मेरा देश आजादी के 75 साल के दो साल के जश्न आजादी का अमृत महोत्सव का समापन करेगा।

ये भी पढ़ें: सुप्रिया सुले का केंद्र पर निशाना, बोली- भाजपा ने 9 साल में गिराई 9 राज्यों की सरकारें