अपने अगले ट्वीट में गृह मंत्रालय ने लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय के इस निर्णय से ‘अग्निपथ योजना’ से प्रशिक्षित युवा आगे भी देश की सेवा और सुरक्षा में अपना योगदान दे पायेंगे। इस निर्णय पर विस्तृत योजना बनाने का काम शुरू हो गया है।"‘अग्निपथ योजना’ युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए @narendramodi जी का एक दूरदर्शी व स्वागत योग्य निर्णय है।
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) June 15, 2022
इसी संदर्भ में आज गृह मंत्रालय ने इस योजना में 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों को CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती में प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है।#BharatKeAgniveer
रक्षा मंत्री ने की थी घोषणा
बता दें कि मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस में अग्निपथ योजना की घोषणा की थी। इसके तहत तीनों सेनाओं में तीन चरण में भर्ती की जाएगी। इस साल सरकार ने 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती का लक्ष्य रखा है। ये भर्ती 4 साल के लिए की जाएगी इसके बाद केवल 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थाई कर दिया जाएगा।