24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Microsoft में लाखों की नौकरी के बावजूद रिक्शा चलाने पर मजबूर ये इंजीनियर, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, जानें पूरा मामला

Ajab Gajab: अकेलापन दूर करने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। बेंगलूरु में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के एक इंजीनियर ने अकेलापन दूर करने का अनोखा तरीका निकाला है। वह वीकेंड में ऑटो रिक्शा चलाता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Microsoft

Microsoft

Ajab Gajab: अकेलापन दूर करने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। बेंगलूरु में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के एक इंजीनियर ने अकेलापन दूर करने का अनोखा तरीका निकाला है। वह वीकेंड में ऑटो रिक्शा चलाता है। सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। सॉफ्टवेयर इंजीनियर 35 साल का है। तस्वीरों में वह ऑटो रिक्शा चलाता नजर आ रहा है। कुछ यूजर्स ने इंजीनियर की हालत पर सहानुभूति जताई तो कुछ ने इसे मूनलाइटिंग से जोडक़र देखा। एक यूजर ने लिखा, भाई ने नारायण मूर्ति की सलाह को बहुत गंभीरता से ले लिया है। एक दूसरे यूजर ने लिखा, हमारा नकली सम्मान हमें इसकी इजाजत नहीं देता। वह इतना अकेला कैसे हो सकता है?


टेक इंडस्ट्री पर तंज


एक यूजर ने लिखा, जैसे-जैसे टेक इंडस्ट्री ग्रो कर रही है, वैसे-वैसे पेशेवरों के बीच अकेलापन भी बढ़ रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा, अकेले रहना काफी ओवररेटेड है।


HCL के सॉफ्टवेयर इंजीनियर चलाई रैपिडो बाइक


बेंगलूरु में यह पहला मामला नहीं है, जब टैक प्रोफेशनल्स को इनकम बढ़ाने के लिए छोटी-मोटी नौकरियां करते देखा गया हो। इससे पहले हिंदुस्तान कंप्यूटर्स लिमिटेड (HCL) के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने नौकरी से निकाले जाने के बाद रैपिडो बाइक टैक्सी चलाई थी।