6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माइक्रोसॉफ्ट करेगी छंटनी, इन विभागों के 1,900 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

Microsoft layoffs: माइक्रोसॉफ्ट अपने गेमिंग डिवीजन में काम कर रहे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है। कंपनी के एक्टिविजन ब्लिजार्ड और X-बॉक्स डिवीजन से 1,900 कर्मचारियों की नौकरी जाने की आशंका है।

less than 1 minute read
Google source verification
Microsoft

Microsoft

साल 2024 की शुरुआत में ही कई कंपनियां अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर रही हैं। इसी बीच टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने भी एक बार फिर अहम फैसला लिया है। माइक्रोसॉफ्ट अपने 1900 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। जानकारी के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट अपने गेमिंग डिवीजन में काम कर रहे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है। कंपनी के एक्टिविजन ब्लिजार्ड और X-बॉक्स डिवीजन से 1,900 कर्मचारियों की नौकरी जाने की आशंका है।

गेमिंग सेक्टर में हुई अबतक कितनों की गई नौकरियां
टेक दिग्गज कंपनी Microsoft के गेमिंग डिवीजन में वर्तमान समय में 22,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं। इस छंटनी के दौरान कंपनी अपने नौ प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है। बता दें कि गेमिंग सेक्टर से इस साल 6 हजार कर्मचारियों की नौकरी जा चुकी है। वहीं पिछले साल गेमिंग सेक्टर में काम करने वाले 9,000 कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी।

इस साल ये बड़ी कंपनियां कर चुकी हैं छंटनी
दिग्गज कंपनी Google ने अपने कई विभागों से कर्मचारियों की छंटनी का फैसला लिया है। इसके तहत एक हजार से भी अधिक कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिस्कॉर्ड ने भी अपने लगभग 170 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला लिया है। अमेजन अपने प्राइम वीडियो और MGM स्टूडियो में कर्मचारियों की छंटनी सैंकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल देगी। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट भी अपने 5-7 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेगी। इसमें 1,500 लोगों की नौकरी जाएगी।
ये भी पढ़ें:NCERT में असिस्टेंट एडिटर, डीटीपी ऑपरेटर और प्रूफ रीडर के पदों पर होगी भर्ती, सैलरी, आवश्यक योग्यता समेत जानिए पूरी डिटेल