
एक मां के लिए उसका बच्चा सब कुछ होता है। हम बचपन से सुनते आए है कि एक मां ने अपने बच्चे की जान बचाने के लिए अपनी जान को दांव पर लगा दिया। लेकिन जब आप को पता चले कि कोई सिर्फ अपनी झूठी शान बनाए रखने के लिए नवजात को जिंदा नदी में फेंक दो तो क्या होगा? ऐसी ही एक घटना घटी है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में। यहां एक नवजात को उसके परिवार के लोगों ने जन्म लेने के बाद गोमती में फेंक दिया। लेकिन नदी किनारे खेल रहे मासूम बच्चों ने नवजात को बचा लिया।
वो आए और फेंक कर चले गए
नवजात की जान बचाने वाले बच्चों ने बताया कि वे आज कुड़ियाघाट पर खेल रहे थे। तभी कुछ लोग आए, स्कूटी से उतरे और नदी में बच्चे को फेंक कर चले गए। हमने समझा कि उन्होंने कोई खिलौना या सामान फेंका है। इसलिए हम उसे पाने के लिए नदी में कूद गए। लेकिन नदी से सामान या खिलौना नहीं एक जिंदा बच्चा निकला। जिसके बाद हम उसे अपने पिता के पास लेकर गए। बहरहाल बच्चा मातृ शिशु रेफरल अस्पताल में भर्ती है।
बच्चे को चाइल्ड लाइन टीम अस्पताल ले गई
नवजात को बचाने के बाद तौसीफ उसे अपने घर लेकर गया। जहां उसके पिता ने उसे अपनी निसंतान बहन को दे दिया। उसने बच्चे की देखभाल शुरू की। वहीं पास के पार्क में कैंटीन चलाने वाले ने पुलिस को सूचना दे दी। चाइल्ड लाइन को बुलाकर बच्चा उनको सौंपा गया।
चाइल्डलाइन की निदेशक डॉ. संगीता शर्मा ने बताया कि बच्चा समय से पूर्व जन्मा लग रहा है। उसे मातृ शिशु रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, ठाकुरगंज पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिये बच्चे को फेंकने वालों का पता लगाया जा रहा है।
Published on:
17 Aug 2023 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
