
प्रतीकात्मक तस्वीर
Minor Gang Rape: ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार और उसे जिंदा दफनाने की साजिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुजंग थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, दो भाइयों, भाग्यधर दास (60) और पंचानन दास (58), पर पिछले एक साल से नाबालिग का बार-बार बलात्कार करने का आरोप है। पीड़िता अब सात माह की गर्भवती है, उस मठ में अक्सर जाती थी, जहां दोनों आरोपी कार्यरत थे।
पुलिस के अनुसार, जब आरोपियों को पीड़िता के गर्भवती होने का पता चला, तो उन्होंने अपने अपराध को छिपाने के लिए उसे जिंदा दफनाने की योजना बनाई। पीड़िता को एक सुनसान जगह पर बुलाया गया, जहां पहले से एक गड्ढा खोदा गया था। आरोपियों ने उसे धमकी दी कि यदि उसने गर्भपात नहीं करवाया, तो उसे जिंदा दफना दिया जाएगा। इस क्रूरता ने न केवल पीड़िता को डराया, बल्कि पूरे समाज को झकझोर दिया।
पीड़िता के पिता ने बताया कि जब उन्होंने इस मामले को स्थानीय पंचायत के एक पदाधिकारी के सामने उठाया, तो उन्हें पैसे देकर मामले को दबाने की पेशकश की गई। साथ ही, पुलिस में शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं।
तिर्तोल के उप संभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) चिन्मय राउत ने बताया कि दोनों भाइयों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है। तीनों के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
यह घटना जिले में चार दिन पहले हुई 18 वर्षीय युवती के सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद सामने आई है। वह पीड़िता अभी जिला मुख्यालय अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है। इन घटनाओं ने क्षेत्र में महिलाओं और नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है।
Updated on:
25 Jul 2025 08:35 pm
Published on:
25 Jul 2025 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
