
दिल्ली में बीजेपी की अगुआई में 37 सहयोगी दलों की NDA मीटिंग खत्म
NDA Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश का सियासी पारा हाई हो गया है। मंगलवार 18 जुलाई को इस चुनावी समर के लिए दो बड़ी बैठकें हुई। पहली बेंगलुरु में जहां कांग्रेस के नेतृत्व में 26 विपक्षी दल एक साथ आए। दूसरी राजधानी दिल्ली में जहां भाजपा के नेतृत्व में 38 राजनीतिक दल एक साथ आए। एनडीए की बैठक में पीएम मोदी भी शामिल हुए। दिल्ली के होटल अशोका में चले इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने अपना संबोधन भी दिया। एनडीए की बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए के लिए राष्ट्र पहले है, राष्ट्र की सुरक्षा पहले है, प्रगति पहले है और लोगों का सशक्तिकरण पहले है। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि जनता देख रही है कि ये पार्टियां क्यों इकट्ठा हो रही हैं? जनता ये भी जान रही है कि ऐसा कौन सा गोंद है जो इन पार्टियों को जोड़ रहा है। किस तरह छोटे-छोटे स्वार्थ के लिए मूल्यों और सिद्धांतों से समझौता किया जा रहा है।
हम विकास भी कर रहे, विरासत भी सहेज रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम केवल आज की जरूरतों के लिए काम नहीं कर रहे हैं, हम आने वाली पीड़ियों के भविष्य को भी सुरक्षित बना रहे हैं। हम विकास भी कर रहे हैं और विरासत को भी सहेज रहे हैं, हम मेक इन इंडिया पर भी बल दे रहे हैं और पर्यावरण की रक्षा भी कर रहे हैं, हमारी नीयत साफ है, नीति स्पष्ट है और निर्णय ठोस है।
विपक्षी गठबंधन पर पीएम मोदी ने साधा निशाना
पीएम ने कहा कि जब गठबंधन सत्ता की मजबूरी से होता है, जब गठबंधन भ्रष्टाचार के इरादे से हो, जब गठबंधन परिवारवाद की नीति पर आधारित हो, जब गठबंधन जातिवाद और क्षेत्रवाद को ध्यान में रखकर किया जाता है तो वह गठबंधन देश को बहुत नुकसान पहुंचाता है।
पीएम ने कहा कि 2014 से पहले की गठबंधन सरकार का उदाहरण हमारे सामने है। प्रधानमंत्री के ऊपर एक आलाकमान, पॉलिसी पैरालिसिस, निर्णय लेने में अक्षमता, अव्यवस्था और अविश्वास, खींचतान और भ्रष्टाचार, लाखों-करोड़ों के घोटाले।
यह भी पढ़ें - विपक्ष से मुकाबले के लिए एनडीए के बैनर तले 38 दल एकजुट, देखें पूरी लिस्ट
हमने कभी नकारात्मक राजनीति नहीं कीः पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि हमारे देश में राजनीतिक गठबंधनों की एक लंबी परंपरा रही है, लेकिन जो भी गठबंधन नेगेटिविटी के साथ बने वह कभी भी सफल नहीं हो पाए। कांग्रेस ने 90 के दशक में देश में अस्थिरता लाने के लिए गठबंधनों का इस्तेमाल किया। कांग्रेस ने सरकारें बनाईं और सरकारें बिगाड़ीं।
पीएम मोदी ने कहा कि हम जब विपक्ष में थे तब भी हमने सकारात्मक राजनीति की, हमने कभी नकारात्मक राजनीति नहीं की। हमने विपक्ष में रह कर सरकारों का विरोध किया, उनके घोटालों को सामने लाए लेकिन जनादेश का अपमान नहीं किया और न ही विदेशी ताकतों की मदद मांगी।
पीएम मोदी ने NDA का मतलब भी बताया
पीएम मोदी ने कहा कि NDA के 25 वर्षों की इस यात्रा के साथ एक और संयोग जुड़ा है। ये वह समय है, जब हमारा देश आने वाले 25 वर्षों में एक बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कदम बड़ा रहा है. ये लक्ष्य विकसित भारत का है, आत्मनिर्भर भारत का है।
पीएम मोदी ने इस दौरान एनडीए का मतलब भी बताया। उन्होंने कहा कि एन का मतलब न्यू इंडिया है, डी का मतलब है डेवलप्ड नेशन, ए का मतलब एस्पिरेशन ऑफ पीपल यानि लोगों की आकांक्षा। आज युवा, महिलाएं, मध्यम वर्ग, दलित और वंचितों को एनडीए पर भरोसा है।
यह भी पढ़ें - विपक्षी दलों की बेंगलुरु मीटिंग से क्या हासिल हुआ? आगे की क्या रणनीति बनी, पूरी डिटेल्स
Updated on:
19 Jul 2023 10:26 am
Published on:
18 Jul 2023 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
