29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गलती से कह दिया कि CAA सात दिन में लागू कर दिया जाएगा, केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने दी सफाई

केन्द्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने अब कहा है कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 (सीएए) को लागू करने की अभी प्रक्रिया चल रही है।

2 min read
Google source verification
shantanu_thakur_1.jpg

केन्द्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने अब कहा है कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 (सीएए) को लागू करने की अभी प्रक्रिया चल रही है। पिछले दिनों मैंने गलती से कह दिया कि सीएए के नियम-कानून पूर्ण रूप से तैयार हैं और यह देश भर में 7 दिन में लागू हो जाएगा। अगले कुछ ही दिनों में केन्द्रीय गृहमंत्री इसे लागू करने की घोषणा करेंगे। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है। हम उनकी गारंटी लोगों तक पहुंचा रहे हैं।

सीएए लागू करना देश की मांग है

शांतनु ठाकुर ने कहा कि सीएए देश का कानून है। इसे लागू करना देश की मांग है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहे जितना भी चीख-चिल्ला लें, लेकिन वे किसी भी कीमत पर इसे बंगाल सहित देश में लागू होने से नहीं रोक सकती हैं। हम विरोध करने वालों के सीने पर चढ़कर देश भर में सीएए लागू करेंगे। वे कोलकाता में बीएमएस के भारतीय नाविक संघ (एसयूआई) के जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे।

लागू करने से कोई नहीं रोक सकता

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद में सीएए का विरोध किया था। फिर भी वे इस रोक नहीं पाए। हम भी देखेंगे कि ममता बनर्जी इसे बंगाल में लागू होने से कैसे रोकती है। पिछले दिनों मैंने गलती से कह दिया कि सीएए को सात दिन के भीतर लागू कर दिया जाएगा।

केन्द्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी या नेता का सीएए को मानना या नहीं मानना उसका अपना विषय है। इसे लागू होने से वे नहीं रोक पाएंगे। यह ममता बनर्जी के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। इसमें राज्य की कोई भूमिका ही नहीं है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ममता ने कहा था कि जब तक वे जिंदा हैं तब तक वे बंगाल में सीएए लागू नहीं होने देंगी।