एग्जिट पोल में क्या पता चला
एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल में सत्ताधारी जोरमथंगा की एमएनएफ सबसे बड़ी पार्टी तो बनकर उभरी है। लेकिन जोराम पीपुल्स मूवमेंट उसे कड़ी टक्कर भी मिल रही है। कांग्रेस की स्थिति यहां बहुत बुरी है और दोनों पार्टियों के बाद यह पार्टी तीसरे नंबर पर है। एग्जिट पोल के मुताबिक, जोरमथंगा की एमएनएफ को 32 फीसदी वोट मिले हैं। जोराम पीपुल्स मूवमेंट 29 प्रतिशत मत लेकर दूसरे नंबर और 25 फीसदी वोटों के साथ कांग्रेस पार्टी तीसरे नंबर पर है।
एग्जिट पोल रिजल्ट देखिये
एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल ने मिजो नेशनल फ्रंट को मिजोरम की 40 में से 15 से 21 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है। वहीं 12 से 18 सीटों के साथ जोराम पीपुल्स मूवमेंट दूसरे नंबर पर रह सकती है। वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को यहां 2 से 8 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
यह भी पढ़ें: 2018 में राजस्थान, एमपी समेत इन पांच राज्यों कितना सही साबित हुई थी एग्जिट पोल? जानिए सारा गुणा-गणित
2018 में क्या हुआ था
कांग्रेस महज 4 सीटों पर सिमट गई। एमएनएफ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और उसे 27 सीटों पर जीत हासिल हुई। भारतीय जनता पार्टी ने भी यहां एक ही सीट जीती थी।