
Smartphone Charger original Vs Local Identifications
Original Mobile Phone Charger: आजकल कई मोबाइल कंपनियां स्मार्टफोन के साथ चार्जर सेल नहीं करती। मोबाइल यूजर को ऐसे में चार्जर अलग से खरीदना पड़ता है। साथ ही लंबे समय तक उपयोग के बाद स्मार्टफोन चार्जर (Smartphone Charger) में अक्सर खराबी आ जाती है, जिसे ठीक कराने के बजाय आप नया खरीदना पसंद करते हैं। नया चार्जर खरीदने से पहले आपको सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि बाजार में अब फर्जी या नकली चार्जर (Local or Duplicate Mobile Charger) भी आ गए हैं। इनसे चार्जिंग के दौरान मोबाइलफोन के फटने (Mobile Phone Blast) और बैटरी खराब (Battery Damage) होने जैसी समस्या आ सकती है। आइये जानते हैं कैसे नकली चार्जर का पता लगाया जा सकता है?
भारतीय मानक ब्यूरो के बीआईएस केयर ऐप (BIS Care App) के माध्यम से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि मोबाइल का चार्जर असली है या नकली। इसके लिए आपको ये ऐप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें। ऐप को ओपन करने के बाद 'वेरिफाई R नंबर अंडर CRS' पर टैप करना होगा। इसके बाद आपको 2 ऑप्शन मिलेंगें। इसमें पहला प्रोडक्ट रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने का और दूसरा विकल्प प्रोडक्ट का QR कोड स्कैन करने का होता है। प्रोडक्ट रजिस्ट्रेशन नंबर को आपको चार्जर पर R-XXXXXXXX फॉर्मेट में लिखा हुआ नजर आएगा। बायचांस आपको यह नंबर नहीं मिल रहा है तो प्रोडक्ट पर बने QR कोड को स्कैन कर सकते हैं। यह जानकारी दर्ज करने के बाद आपके पास चार्जर से जुड़ी सारी जानकारियां फोन की स्क्रीन पर नजर आ जाएंगी। इसमें आप प्रोडक्ट मैन्युफैक्चर का नाम, देश, प्रोडक्ट की कैटगरी, नाम, इंडियन स्टैंडर्ड नंबर, मॉडल चेक कर सकते हैं, जिससे हमें चार्जर के असली और नकली होने का पता चल जाएगा।
Updated on:
16 Sept 2024 03:23 pm
Published on:
16 Sept 2024 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
