22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Modi Cabinet 3.0: मोदी सरकार में ये 51 नेता बनने जा रहे मंत्री, पहुंचा फोन, देखें पूरी लिस्ट

Modi Cabinet Oath News Update: मोदी (Narendra Modi) आज तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं।साथ मंत्री के रुप में शपथ लेेने वाले सांसदों को भी फोन कॉल आने शुरू हो गए हैं।

2 min read
Google source verification

Modi Cabinet Live Update: नरेंद्र दामोदर दास मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं। साथ ही उनके नए मंत्रिमंडल के सदस्य भी शपथ लेंगे। कांग्रेस के दिग्गज नेता जवाहरलाल नेहरू के बाद वे तीन बार प्रधानमंत्री बनने वाले पहले व्यक्ति होंगे। वहीं मोदी के साथ मंत्री के रुप में शपथ लेेने वाले सांसदों को भी फोन कॉल आने शुरू हो गए हैं।

ये सांसद ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

रिपोर्ट्स के अनुसार, गुंटूर से लोकसभा चुनाव जीतने वाले टीडीपी सांसद सीएस पेम्मासानी और राम मोहन नायडू को भी कैबिनेट में जगह दी गई है, क्योंकि पीएम मोदी आज तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ले रहे हैं। हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मोदी 3.0 कैबिनेट का हिस्सा होंगे। सूत्रों का कहना है कि अमित शाह के साथ भाजपा नेता राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, प्रह्लाद जोशी, को मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल किया जाएगा। साथ ही जयंत चौधरी, एचडी कुमारस्वामी भी शपथ ले सकते हैं।

इन नेताओं को आए काॅल

1 राजनाथ सिंह बीजेपी
2 नितिन गडकरी बीजेपी
3 पीयूष गोयल बीजेपी
4 ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी
5 रक्षा खडसे बीजेपी
6 जितेंद्र सिंह बीजेपी
7 सर्बानंद सोनोवाल बीजेपी
8 धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी
9 शिवराज सिंह चौहान बीजेपी
10 एस जयशंकर बीजेपी
11 जी किशन रेड्डी बीजेपी
12 किरण रिजिजू बीजेपी
13 बंडी संजय कुमार बीजेपी
14 गिरिराज सिंह बीजेपी
15 हरदीप सिंह पुरी बीजेपी
16 अर्जुनराम मेघवाल बीजेपी
17 हर्ष मल्होत्रा बीजेपी
18 जितिन प्रसाद बीजेपी
19 नित्यानंद राय बीजेपी
20 शोभा करंदलाजे बीजेपी
21 अजय टम्टा बीजेपी
22 ललन सिंह जेडीयू
23 जीतनराम मांझी HAM
24 कुमारस्वामी जेडीएस
25 रामनाथ ठाकुर जेडीयू
26 चिराग पासवान LJP (R)
27 अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस)
28 जयंत चौधरी आरएलडी
29 प्रताप राव जाधव शिवसेना (शिंदे)
30 मोहन नायडू टीडीपी
31 पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी टीडीपी
32 राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी
33 मनोहर लाल खट्टर बीजेपी
34 शांतुनु ठाकुर बीजेपी
35 अश्विनी वैष्णव बीजेपी
36 मनसुख मांडविया बीजेपी
37 कृष्णपाल गुर्जर बीजेपी
38 अन्नपूर्णा देवी बीजेपी
39 रवनीत सिंह बिट्टू बीजेपी
40 भागीरथ चौधरी बीजेपी
41 रामदास अठावले आरपीआई
42 श्रीपद यशो नाइक बीजेपी
43 प्रल्हाद जोशी बीजेपी
44 राम मोहन नायडू किंजरापु टीडीपी
45 चंद्रशेखर पेम्मासानी टीडीपी
46 मुरलीधर मोहोल बीजेपी
47 गजेंद्र सिंह शेखावत बीजेपी
48 सी आर पाटिल बीजेपी
49 चंद्र प्रकाश बीजेपी
50 पंकज चौधरी बीजेपी
51 सुरेश गोपी बीजेपी

बहुमत से दूर रह गई बीजेपी

गौरतलब है कि पीएम मोदी की भारतीय जनता पार्टी - जिसने 2014 में 282 और 2019 के चुनाव में 303 सीटें जीती थीं, इस बार 240 सीटें जीतीं - 272 के बहुमत के आंकड़े से 32 सीटें कम। आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के 16 टीडीपी सांसदों और बिहार के उनके समकक्ष नीतीश कुमार की जेडीयू के 12 सांसदों का समर्थन यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि भाजपा पूरे पांच साल तक अपनी सरकार बना सके और चला सके।