28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली पर कर्मचारियों की चांदी, ईपीएफओ ने बैंक खातों में भेजा ब्याज, ऐसे करें चेक

PF Diwali Gift For Employees : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कर्मचारी के लिए दीपावली पर बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। संगठन ने सभी पीएफ धारकों के खाते में ब्याज जमा कर रहा है।

2 min read
Google source verification
PF Diwali Gift For Employees

PF Diwali Gift For Employees : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कर्मचारी के लिए दीपावली पर बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। संगठन ने सभी पीएफ धारकों के खाते में ब्याज जमा कर रहा है। इस साल सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि खातों के लिए 8.15 फीसदी ब्याज दे रहा है। पिछले वित्त वर्ष 8.1 फीसदी ब्याज जारी किया गया था। इस बार अगर खाते में एक लाख रुपए जमा हैं तो आपको 8,150 रुपए ब्याज मिलेगा। इसका असर यह होगा कि पिछले से 50 रुपए ज्यादा ब्याज मिलेगा।

केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेन्द्र यादव के कार्यालय से मिली जानकारी मुताबिक 24 करोड़ खातों में अब तक ब्याज जमा किया जा चुका है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने बताया है कि इस राशि को खातों में दिखाई देने में कुछ समय लग सकता है लेकिन 48 घंटों के अंदर दिखाई देने लगेगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कर्मचारियों के खातों में आए पैसे को कई जगहों पर निवेश करता है। इसके बदले वह कमाई का एक हिस्सा ब्याज के रूप में कर्मचारियों को देता है।

गौरतलब है कि भारत के संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के मूल वेतन पर 12 फीसदी कटौती की जाती है। यह कटौती कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को नियोक्ता देता है। इसमें 8.33 फीसदी कर्मचारी पेंशन योजना में जाता है। 3.67 फीसदी हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि में डाला जाता है।

यह भी पढ़ें :पाकिस्तान से आ रहा पश्चिमी विक्षोभ, 72 घंटे में होगी इन राज्यों में भारी बारिश

घर बैठे ऐसे चेक करें बैलेंस

1.ईपीएफओ वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर अपना बैलेंस जान सकते हैं। ई-पासबुक पर क्लिक करें। यहां UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा। ई-पासबुक जाएं और फिर बैलेंस दिखाई देना लगेगा।

2.अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड-कॉल करें। बैलेंस की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।

3.पंजीकृत मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 पर एसएमएस करें। इसके बाद अपनी भाषा चुनें। खाते का विवरण आ जाएगा।

4.उमंग एप डाउनलोड करें। मोबाइल नंबर पंजीकृत कर लॉग इन करें। मेन्यू में जाकर ‘Service Directory’ में जाएं। यहां ईपीएफओ विकल्प में View Passbook जाकर UAN नंबर और OTP के जरिए बैलेंस देख लें।

यह भी पढ़ें : धनतेरस पर मिली बड़ी खुशखबरी, दिवाली से पहले घर जाएंगे मनीष सिसोदिया