26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार ने JKNF को किया 5 साल के लिए बैन, अमित शाह का बड़ा ऐलान

मोदी सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए जम्मू-कश्मीर के जम्मू-कश्मीर नेशनल फ्रंट ( JKNF) पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

2 min read
Google source verification
amit_shah_jk.jpg

केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के जम्मू-कश्मीर नेशनल फ्रंट (JKNF) पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ''मोदी सरकार ने आज जम्मू-कश्मीर नेशनल फ्रंट को गैरकानूनी एसोसिएशन घोषित कर दिया। संगठन को जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और आतंकवाद का समर्थन करने, राष्ट्र की संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता को चुनौती देने के लिए अलगाववादी गतिविधियों को अंजाम देते हुए पाया गया। हम भारत के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आतंकवादी ताकतों को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'' बता दें कि इससे पहले गृह मंत्रालय ने अगले पांच वर्षों के लिए जम्मू-कश्मीर के संगठन जमात-ए-इस्लामी, मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर (सुमजी गुट) और मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर (भट गुट) पर प्रतिबंध लगाया था।



मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया, 'नईम अहमद खान की अध्यक्षता वाला जम्मू कश्मीर नेशनल फ्रंट गैन-कानूनी क्रियाकलापों में लिप्त है, जो देश की अखंडता, संप्रभुता और सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले हैं। JKNF के सदस्य जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए आतंकवादी क्रियाकलापों, भारत विरोधी प्रचार का समर्थन करने और जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को संभार-तंत्र समर्थन प्रदान करने में शामिल रहे हैं।'

नोटिफिकेशन में आगे लिखा गया, 'जेकेएनएफ के नेता और सदस्य कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में विधिविरुद्ध क्रियाकलापों को अंजाम देने के लिए हिंसक प्रदर्शनकारियों को जटाने मं शामिल रहे हैं, जिनमें आतंकवादी क्रियाकलापों का समर्थन करना, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों पर लगातार पथराव करना शामिल हैं। जेकाएनाएफ लगातार कश्मीर के लोगों को निर्वाचन में भाग न लेने के लिए कहता रहा है। इस तरह भारतीय लोकतंत्र के संवैधानिक दुष्टि से मान्यता प्राप्त बुनियादी मूल को निशाना बनाया है। इसमें रुकावट डालने का काम किया है।'



गृह मंत्रालय ने भारत विरोधी भावनाओं को भड़काने वाली किसी भी अलगाववादी ताकत पर नकेल कसने के अपने संकल्प को दोहराते हुए मंगलवार को जम्मू-कश्मीर नेशनल फ्रंट पर प्रतिबंध लगा दिया। इस्लामिक समूह की कश्मीर इकाई पर प्रतिबंध की घोषणा करते हुए, गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर कहा, "देश के खिलाफ साजिश रचने वाले किसी भी व्यक्ति को क्रूर उपायों का सामना करना पड़ेगा।" राष्ट्र की सुरक्षा, अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने की पृष्ठभूमि में समूह पर शिकंजा कसा गया।