29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM किसान सम्मान निधि को दोगुना करने जा रही मोदी सरकार! लोकसभा चुनाव से पहले महिला किसानों को मिलेगा तोहफा

PM Kisan Samman Nidhi: मोदी सरकार इस योजना को महिला किसानों के लिए बढ़ाकर 12 हजार करने पर विचार कर रही है।

2 min read
Google source verification
 Modi government is going to double PM Kisan Samman Nidhi before Lok Sabha elections


अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा के आम चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार महिला किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि को दोगुना कर सकती है। बता दें कि इससे मोदी सरकार देश के करोड़ों महिला किसानों को सांधने की कोशिश कर सकती है। फिलहाल किसानों को साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की किस्तों में कुल छह हजार रुपये की PM किसान सम्मान निधि दी जा रही है।

महिला किसानों के लिए विचार कर रही सरकार

सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार इस योजना को महिला किसानों के लिए बढ़ाकर 12 हजार करने पर विचार कर रही है। सूत्रों के अनुसार इस योजना की घोषणा एक फरवरी को पेश होने वाले बजट में होने की संभावना है। यह योजना लागू होने से सरकार पर सालाना 120 अरब रुपये को बोझ बढ़ेगा।

बजट में ऐलान की उम्मीद

ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार अंतरिम बजट में बड़े ऐलान करेगी। हालांकि, हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बयान में कहा था कि 1 फरवरी का बजट मुख्य रूप से वोट ऑन अकाउंट के रूप में काम करेगा। ऐसे में लोकलुभाव घोषणाओं पर जोर देने की उम्मीद कम ही है। बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेश किए जाने वाले इस बजट को अंतरिम बजट कहा जाता है। सामान्य बजट के लिए पर्याप्त समय नहीं होने या चुनाव जल्द ही होने की वजह से सरकार अंतरिम बजट पेश करती है। यह नई सरकार को बाद में पूर्ण बजट पर निर्णय लेने की अनुमति देता है।

किसान परिवारों की आबादी 26 करोड़

हालांकि केंद्र सरकार का मानना है कि सम्मान निधि बढ़ाने से महिला सशक्तीकरण की ओर एक कदम और आगे बढ़ाएगी। हालांकि इस मामले में कृषि मंत्रालय और वित्त मंत्रालय ने किसी भी तरह का टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया है। देश में इस समय किसान परिवारों की आबादी 26 करोड़ है। इनमें से 60 प्रतिशत महिलाएं हैं।

2.81 लाख करोड़ दे चुकी है मोदी सरकार

सरकारी रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में किसानों में 13 प्रतिशत आबादी ही कृषि भूमि की मालिक है। सरकार पिछले कुछ वर्षों से किसानों को नकद राशि दे रही है। पिछले साल नवंबर तक इस तरह की कुल 15 किस्तें दी चुकी हैं। इस मद में सरकार अब तक 2.81 लाख करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है।

ये भी पढ़ें: Gold Price Today: आज इतना सस्ता हो गया सोना, चांदी की कीमत में भी गिरावट, जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट