28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Deported: अमेरिका में PM मोदी, ट्रंप ने फिर दर्जनों भारतीयों को भेजा वापस

Indian Deported: अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को फिर भारत वापस भेजा जा रहा है। दूसरी फ्लाइट 15 फरवरी को अमृतसर में लैंड करेगी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anish Shekhar

Feb 14, 2025

Indian Deported: भारत में इस सप्ताह दो और अमेरिकी फ्लाइटें पहुंचने वाली हैं, जिनमें अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजा जाएगा। यह खबर ऐसे वक्त में सामने आई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरीका दौरे पर हैं और उनकी डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात भी हुई है। हालांकि, जो भारतीय इन फ्लाइटों के माध्यम से लौटेंगे, उनकी संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, दूसरी फ्लाइट 15 फरवरी को अमृतसर में लैंड करेगी, इसके बाद एक और फ्लाइट कुछ दिन बाद पहुंचेगी।

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने आरोप लगाया कि अमृतसर में इन डिपोर्टेशन फ्लाइट्स को लैंड करने का निर्णय केंद्र सरकार द्वारा पंजाब की छवि को खराब करने की कोशिश है। उन्होंने कहा, "हरियाणा या गुजरात में क्यों नहीं? यह स्पष्ट रूप से बीजेपी का पंजाब की छवि को धूमिल करने का प्रयास है। इस विमान को अहमदाबाद में उतरना चाहिए," इंडिया टुडे ने उन्हें उद्धृत किया।

मोदी ने दिया इस पर जवाब

यह घटनाक्रम उस समय सामने आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में ट्रंप से मिल रहे हैं, और इस यात्रा के दौरान अवैध आप्रवासन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा भी हुई है। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारत के प्रवासियों के मुद्दे पर पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जो लोग दूसरे देशों में अवैध रूप से रह रहे हैं, उन्हें वहां रहने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। जहां तक ​​भारत और अमेरिका का सवाल है, हमने हमेशा कहा है कि जो लोग सत्यापित हैं और वास्तव में भारत के नागरिक हैं - अगर वे अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं, तो भारत उन्हें वापस लेने के लिए तैयार है।"

विपक्ष खड़े कर रहा सवाल

पहले बैच में जिन डिपोर्टियों को भेजा गया था, उन्हें हथकड़ी और पांव में बेड़ियों के साथ भेजा गया था, जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि इन्हें "कचरे से भी बुरा" व्यवहार किया गया था।

Story Loader