27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम फिर दिखाएगा तेवर: 28, 29, 30 और 31 दिसंबर को होगी भारी बारिश, इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी

Heavy Rain Alert: मौसम फिर तेवर दिखाएगा। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि देश के कई राज्यों में 28, 29, 30 और 31 दिसंबर को भारी बारिश होगी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Dec 27, 2025

IMD issues Heavy Rain Alert

IMD issues Heavy Rain Alert

मानसून (Monsoon) का इस बार का सीज़न शानदार रहा और देशभर में बेहतरीन बारिश देखने को मिली। मानसून के सीज़न में कई राज्यों में तो रिकॉर्डतोड़ बारिश देखने को मिली जिससे नदियों, तालाबों और बांधों में लबालब पानी भर गया। मानसून के दौरान अच्छी बारिश होने से तापमान कम रहा, मौसम सुहावना रहा और लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली। मानसून के बाद लगा था कि देशभर में बारिश पर ब्रेक लग जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कई राज्यों में बारिश का सिलसिला बरकरार है। अब देश में मौसम फिर तेवर दिखाएगा। ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department – IMD) ने देश के कई राज्यों में 28, 29, 30 और 31 दिसंबर को भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी किया है।

केरल में कैसी रहेगी मौसम की करवट?

मानसून ने इस बार भी हर साल की तरह सबसे पहले केरल में ही दस्तक दी थी। मानसून की दस्तक के साथ ही केरल में बारिश का जो दौर शुरू हुआ था, वो अभी भी खत्म नहीं हुआ है और राज्य में रुक-रूककर बारिश का सिलसिला बना हुआ है। अब केरल में मौसम फिर तेवर दिखाएगा। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 28, 29, 30 और 31 दिसंबर को केरल में कई जगह भारी बारिश होगी। इस दौरान तेज़ हवा चलने का भी अलर्ट है।

तमिलनाडु में कैसा रहेगा मौसम?

मानसून के दौरान तमिलनाडु में भी शानदार बारिश देखने को मिली और इसके बाद भी यह सिलसिला खत्म नहीं हुआ है। अभी भी राज्य में रुक-रूककर बारिश हो रही है। अब तमिलनाडु में मौसम फिर तेवर दिखाएगा। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि तमिलनाडु में 28, 29, 30 और 31 दिसंबर को कई जगह जमकर बादल बरसेंगे। इस दौरान कई जगह आंधी चलने की भी संभावना है।

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

देश में कई जगह मौसम फिर तेवर दिखाएगा। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, अंडमान-निकोबार, पुडुचेरी और कराईकल में 28, 29, 30 और 31 दिसंबर को भारी बारिश होगी।

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?

राजस्थान के लिए मानसून का सीज़न काफी अच्छा रहा। मानसून के दौरान और कुछ दिन बाद तक राजस्थान में शानदार बारिश देखने को मिली। हालांकि अब राजस्थान में ठंड बढनी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि राजस्थान के कई जिलों में 28, 29, 30 और 31 दिसंबर को कड़ाके की ठंड पड़ेगी। सुबह के समय कई जिलों में घना कोहरा भी छाया रहेगा।