संसद में भारी हंगामे के बाद राज्यसभा से जिन तीन और सांसदों को निलंबित किया गया है उनमें आम आदमी पार्टी नेता सुशील गुप्ता के साथ ही संदीप पाठक और निर्दलीय सांसद अजीत कुमार भुइयां शामिल हैं। इन तीनों ही सांसदों को सिर्फ इस हफ्ते लिए निलंबित किया गया है।
'Rashtrapatni' Remark Row: सोनिया गांधी के दावे के बाद बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन, 'एक चूक के लिए माफी मांगने का सवाल ही नहीं'
4 दिन में 27 सांसद हो चुके निलंबितAAP MPs Sushil Kr Gupta & Sandeep Kr Pathak & Independent MP Ajit Kumar Bhuyan suspended from Rajya Sabha for this week for disrupting House proceedings.
— ANI (@ANI) July 28, 2022
Total 27 MPs incl 23 Rajya Sabha MPs and 4 Lok Sabha MPs have been suspended during the ongoing Monsoon session of Parliament
संसद सत्र के दौरान इस हफ्ते में ही कुल 27 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। सोमवार को कांग्रेस चार सांसदों को लोकसभा से निलंबित किया गया था। जबकि मंगलवार को 19 सांसदों को किया सस्पेंड किया गया। वहीं बुधवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को भी निलंबित किया गया।
इसके बाद गुरुवार को तीन सांसद और सस्पेंड हुए। इस तरह अब तक कुल 27 सांसद महज चार में सस्पेंड हो चुके हैं। निलंबित सांसदों में चार लोकसभा और 23 राज्यसभा के सांसद शामिल हैं।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन को राष्ट्रपति पर दिए बयान को लेकर बीजेपी ने लोकसभा में जोरदार विरोध किया। इसको लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ।
बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस आदिवासी और गरीब, महिला विरोधी है। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस खुद अधीर रंजन के राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु पर दिए बयान को लेकर माफी मांगे। इसके बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उनसे चूक हो गई है।