7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून सत्र में समान नागरिक संहिता पर लोकसभा में सवालों की झड़ी, ओवैसी से लेकर राउत तक जानें किसने क्या पूछा

Uniform Civil Code : संसद का मानसून सत्र शुरू होने के साथ ही सभी की निगाहें कथित रूप से विवादास्पद समान नागरिक संहिता पर टिक गई हैं। संसद सदस्यों ने शुक्रवार, 21 जुलाई को उत्तर देने के लिए कई प्रश्न भी प्रस्तुत किए हैं, कानून मंत्रालय तय कार्यक्रम के अनुसार उनका जवाब देगा।    

3 min read
Google source verification
uniform_civil__code__1_.jpg

Parliament monsoon session 2023 : समान नागरिक संहिता राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों में से एक है। इस मुद्दे पर नए सिरे से सार्वजनिक बहस जारी है। जैसे ही संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ है, सभी की निगाहें कथित रूप से विवादास्पद समान नागरिक संहिता पर टिक गई हैं। उल्लेखनीय है कि 22वें विधि आयोग ने UCC (समान नागरिक संहिता) के संबंध में व्यक्तियों और संगठनों के विचार और आपत्तियां मांगीं हैं। यह नया प्रारूप पिछले विधि आयोग द्वारा 2018 में ‘पारिवारिक कानून में सुधार’ पर एक परामर्श पत्र जारी करने के पांच साल बाद आया है। इस पर संसद सदस्यों ने कानून और न्याय मंत्री को शुक्रवार, 21 जुलाई को उत्तर देने के लिए कई प्रश्न भी प्रस्तुत किए हैं, कानून मंत्रालय तय कार्यक्रम के अनुसार नए सत्र में उनका जवाब देगा। कानून मंत्रालय द्वारा उत्तर दिए जाने वाले 18 अतारांकित प्रश्नों (लिखित उत्तर मांगने वाले प्रश्न) में से तीन यूसीसी पर हैं।


यहां उन प्रश्नों की सूची दी गई है जिनका उत्तर संभवतया आज (लिखित रूप में) लोकसभा में दिया जाएगा:

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) के सांसद डीन कुरियाकोस, रवनीत सिंह बिट्टू और सुब्बुरामन थिरुनावुक्कारासर, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के सदस्य अंडीमुथु राजा और अविनाशी गणेशमूर्ति, भारतीय जनता पार्टी के नेता राकेश सिंह ने समान नागरिक संहिता के कार्यान्वयन के सुझावों के संबंध में निम्नलिखित प्रश्न पूछे हैं -

1- क्या भारत के 22वें विधि आयोग ने हाल ही में आम जनता, धार्मिक संगठनों और अल्पसंख्यक समुदायों सहित विभिन्न हितधारकों के साथ देश में नागरिक संहिता (यूसीसी) पर परामर्श शुरू किया है और यूनिफ़ॉर्म के कार्यान्वयन के लिए उनसे सुझाव मांगे हैं

2- यदि हां, तो इस संबंध में अब तक विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त सुझावों और आपत्तियों का ब्यौरा क्या है

3- क्या अब तक प्राप्त सुझाव अपर्याप्त हैं और व्यापक प्रचार की आवश्यकता है

4- यदि हां, तो क्या सरकार यूसीसी पर अधिक प्रचार और सुझावों के लिए समय सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव रखती है और ऐसा ही है। इसके कार्यान्वयन और विस्तार, यदि कोई हो, के लिए निर्धारित समय-सीमा का संकेत देने वाला विवरण

5- क्या सरकार यूसीसी के मुद्दे पर विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों द्वारा उठाई गई शिकायतों/आपत्तियों का अध्ययन करने के लिए एक आयोग गठित करने का प्रस्ताव रखती है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है

6- क्या सरकार ने अल्पसंख्यक समुदायों को आश्वासन दिया है कि सभी राजनीतिक दलों के बीच व्यापक सहमति के बाद यूसीसी लाया जाएगा और यदि हां, तो इसका ब्यौरा क्या है और यदि नहीं, तो इसके क्या कारण हैं?


शिवसेना के उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट से संबंधित सांसद अरविंद गणपत सावंत और विनायक राउत, टीएमसी के प्रोफेसर सौगत रे और भाजपा के राकेश सिंह ने अन्य कानूनों पर समान नागरिक संहिता के प्रभाव के बारे में निम्नलिखित प्रश्न पूछे हैं -

1- क्या देश में लागू करने के लिए समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का मसौदा तैयार किया जा रहा है और यदि हां, तो उसका ब्यौरा और समय-सीमा क्या है और उस पर सरकार का क्या रुख है

2- क्या इसके कार्यान्वयन के संबंध में विभिन्न धार्मिक समूहों को विश्वास में लिया गया है, यदि हां, तो इसका ब्यौरा क्या है और यदि नहीं, तो इसके क्या कारण हैं

3- क्या जनजातीय समुदाय की संस्कृतियों, मान्यताओं और परंपराओं को अपनाना यूसीसी के लिए एक चुनौतीपूर्ण कारक है और इसके कार्यान्वयन में कठिनाइयां पैदा हो सकती हैं

4- यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है? और उन्हें यूसीसी के दायरे से बाहर रखने के लिए प्रस्तावित उपाय

5- क्या सरकार ने अन्य कानूनों पर यूसीसी के कार्यान्वयन के संभावित प्रभाव का विश्लेषण किया है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए सरकार द्वारा क्या कदम उठाए जाने का प्रस्ताव है, और

6- क्या यूसीसी एक एकल कोड होने की संभावना है



अब देखना यह है कि UCC (समान नागरिक संहिता) के सन्दर्भ में पूंछे गए सवालों के जवाब किस रूप में मिलते हैं।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विधि आयोग ने "जनता से जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए" हितधारकों को सुझाव और आपत्तियां प्रस्तुत करने के लिए दो सप्ताह का समय और दिया है। हालांकि पहले इसकी आखरी तारीख 14 जुलाई थी।
संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई को शुरू हुआ है और 11 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान 17 बैठकें होने की उम्मीद है।

संसद के मानसून सत्र में पेश हो सकता है UCC बिल, आसान भाषा में समझें क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड और इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब

[typography_font:14pt]Patrika Opinion: राजनीति का हिस्सा न बने यूसीसी का मुद्दा

[typography_font:14pt;" >
मानसून सत्र में आएगा समान नागरिक संहिता विधेयक !
जानिए UCC की पूरी कहानी और राजनीति


-----------------------------------------------------