
गृह मंत्रालय के अधिकारियों के खिलाफ सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार की शिकायतें
Central Vigilance Commission Report: केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने भ्रष्टाचार को लेकर अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की है। इस वार्षिक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले साल भ्रष्टाचार की सबसे ज्यादा शिकायतें केंद्रीय गृह मंत्रालय के कर्मचारियों के खिलाफ आईं। इसके बाद रेलवे और बैंक अधिकारियों के खिलाफ शिकायतें मिली हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते साल केंद्र सरकार के सभी विभागों और संगठनों में सभी कैटेगरी के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कुल एक लाख 15 हजार 203 शिकायतें मिली है। इनमें से 29 हजार 766 अभी भी लंबित बताई जा रहा ही है।
गृह मंत्रालय की सबसे ज्यादा शिकायतें
CVC की वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया कि गृह मंत्रालय को उसके अधिकारियों के खिलाफ 46 हजार 643 शिकायतें मिलीं। दूसरे नंबर पर रेलवे का नाम है, इस विभाग की 10 हजार 580 शिकायतें आई है। और तीसरे पायदान पर आता है बैंक। बैंकों को 8 हजार 129 शिकायतें मिलीं। पिछले साल कुल 1 लाख 15 हजार 203 शिकायतें मिली थीं, जिनमें से 29,766 अभी भी लंबित हैं।
इतनी शिकायतों का किया गया निपटारा
रिपोर्ट में कहा गया कि गृह मंत्रालय के कर्मियों के खिलाफ कुल शिकायतों में से 23 हजार 919 का निपटारा कर दिया गया। वहीं 22 हजार 724 शिकायतें लंबित रहीं। इसके अलावा रेलवे ने 9 हजार 663 शिकायतों का निपटारा किया है, जबकि 917 शिकायतें लंबित हैं। बैंकों ने भ्रष्टाचार की 7 हजार 762 शिकायतों का निपटारा किया। जबकि 367 लंबित थीं, जिनमें 78 शिकायतें तीन महीने से अधिक समय से लंबित थीं।
Published on:
21 Aug 2023 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
