23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिरासत में सर्वाधिक मौतें महाराष्ट्र-गुजरात में

- बीते पांच सालों में 687 लोगों की गई हिरासत में जान

less than 1 minute read
Google source verification
हिरासत में सर्वाधिक मौतें महाराष्ट्र-गुजरात में

हिरासत में सर्वाधिक मौतें महाराष्ट्र-गुजरात में

नई दिल्ली। पिछले पांच सालों में पुलिस हिरासत में 687 लोगों ने जान गंवाई है। इनमें से सर्वाधिक 80 लोगों की मौत महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों के पुलिस थानों में हुई, जबकि गुजरात में 81 लोगों ने जान गंवाई। मध्यप्रदेश में 50 और बिहार के थानों में 47 लोगों ने दम तोड़ा। गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आंकड़ों के हवाले से एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी ।

गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आंकड़ों के हवाले से एक लिखित जवाब में बताया कि साल 2018 से इस वर्ष 31 मार्च तक के आंकड़ों के मुताबिक उत्तरप्रदेश में 41, पश्चिम बंगाल में 40, तमिलनाडू में 36, राजस्थान में 33, पंजाब में 31, कर्नाटक में 29 व दिल्ली में 27 लोगों की जान हिरासत में रहते हुए गई। केंद्र शासित प्रदेशों अंडमान-निकोबार, चंडीगढ़, पुडुचेरी, दमन-दीव, दादरा व नागर हवेली, लद्दाख व लक्षद्वीप में इस दौरान एक भी व्यक्ति की मौत हिरासत में नहीं हुई।

पांच साल में हिरासत में मौतें

























2018-19136
2019-20112
2020-21100
2021-22175
2022-23164