27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar: बेटे के मौत का सदमा नहीं झेल पाई मां, जलती चिता पर लगा दी छलांग

Mother jumped son burning pyre: घटना सुखासन पंचायत स्थित शिवदयालपुर का है। यहां सोमवार की रात सिकेन्द्र यादव के पुत्र करण ने किसी कारणवश गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

less than 1 minute read
Google source verification
Mother jumped son burning pyre

कहतेे है कि एक मां कुछ भी सह सकती है लेकिन अपने बच्चों का वियोग नहीं सह सकती। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है बिहार के मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के एक गांव में, दरअसल सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सुखासन पंचायत स्थित शिवदयालपुर गांव में एक मां अपने पुत्र के मौत का सदमा सहन नहीं कर सकी और उसकी जलती चिता में छलांग लगा दी। हालांकि ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया, लेकिन वह बुरी तरह झुलस गई।

बेटे ने की थी आत्महत्या

घटना सुखासन पंचायत स्थित शिवदयालपुर का है। यहां सोमवार की रात सिकेन्द्र यादव के पुत्र करण ने किसी कारणवश गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को सुबह इस घटना से कोहराम मच गया। दोपहर बाद शव का दाह संस्कार कर सभी लोग वापस लौट आए। अभी शव पूरी तरह जल भी नहीं पाया था कि करण की मां किसी तरह घर से निकलकर श्मशान घाट पहुंच गई। इस बीच, हालांकि गांव के कुछ लोगों ने उसे देख लिया और वे भी उसके पीछे चल दिए।

गंभीर रूप से झुलसी महिला

महिला ने घाट पर अपने बेटे की जलती चिता को देखा और चिता में ही छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे काफी मशक्कत से चिता से खींच कर निकाला। इसके बाद आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि महिला 60 प्रतिशत से अधिक जल गई है, स्थिति गंभीर है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस कहती है देश के संसाधन पर पहला हक मुसलमानों का, मैं कहता हूं गरीबों का- PM मोदी