scriptpm modi said congress says muslim have first right on country resource | कांग्रेस कहती है देश के संसाधन पर पहला हक मुसलमानों का, मैं कहता हूं गरीबों का- PM मोदी | Patrika News

कांग्रेस कहती है देश के संसाधन पर पहला हक मुसलमानों का, मैं कहता हूं गरीबों का- PM मोदी

Published: Nov 08, 2023 07:30:10 pm

Submitted by:

Prashant Tiwari

PM Modi attack on Congress: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि देश के साधन-संसाधन पर पहला अधिकार मुसलमानों का है, जबकि हमारे लिए इन पर पहला हक गरीबों और वंचितों का है।

 

 pm modi said congress says muslim have first right on country resource


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्र की पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का विचार देश के साधन-संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों को देने का था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी सरकार के लिए इन पर पहला हक वंचितों का है और मोदी के लिए देश में गरीब ही सबसे बड़ी जाति है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.